Home > अवध क्षेत्र > आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत


प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र ग्राम कोरारी प्रकाश 45 पुत्र मैकू की मौत,बताते चलें मौसम खराब होने के कारण अचानक आकाशिय बिजली तड़कने लगी खेत मे मक्का की रखवाली कर रहे प्रकाश 45 पुत्र मैकू के ऊपर आकाशिय बिजली गीरने से मौत हो गई तथा पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जैसे परिजनो को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया पहुँचे । ग्रामीणों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना देते हुवे मददत की गुहार लगाई । सूचना पर पहुची माखी पुलिस ने आनन फानन मे ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शव को साइकिल वाली गाड़ी मे लादकर गाँव लाए। वही घायल लछमी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
सूचना पर पहुँचे उपजिलाधिकारी हसनगज प्रदीप वर्मा, तहसीलदार,नायब तहसीलदार व माखी थाना प्रभारी राज बहादुर ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया ।उपजिलाधिकारी ने 48 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये व तीस हजार रुपये ईलाज के लिए आर्थिक सहायता देने काअवशासन दिया साथ ही कहा है कि मृतक के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता बहुत ही जल्द दिलाई जाएगी।
अब देखना यह होगा कि क्या 48 घंटे मे अधिकारी अपने वादे को पूरा करते है या फिर मृतक के परिजनों के साथ खानापूर्ति ही मिलेगी।
मृतक प्रकाश अपने पीछे 6 बेटियां व एक बेटा को छोड़ कर चला गया जिनका पालन पोषण अब भगवान के सहारे है।
इस पूरी घटना मे सबसे दुःखद यह बात रही है कि सूचना के 40 मिनट बाद भी एम्बुलेंस घटनास्टल पर नही पहुची। वही दूसरी तरफ जहाँ एक तरफ योगी जी लाख कोशिश करे सिस्टम को सुधारने की लेकिन उनके अधिकारी व कर्मचारी है कि सुधरने का नाम नही ले रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *