Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर नगर पालिका में दुर्गापूजा रामलीला व दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन

बलरामपुर नगर पालिका में दुर्गापूजा रामलीला व दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन

इकबाल खान
बलरामपुर। नगर पालिका अध्यक्ष किताबुनिशा द्वारा दुर्गापूजा रामलीला एव दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग नगर पालिका परिषद बलरामपुर में आहूत की गई ।मीटिंग में मुख्य राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट राम मनोरथ मिश्रा, पट्टे कमलापुरी विजय अग्रवाल विरजानंद उदासीन महाराज गेल्हापुर लालजी गिरी महाराज झारखंडी विजय गुप्ता, संजय शर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व सभासद द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया गया । तदुपरांत कमेटी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर पालिका के सभी सभासद गण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा सभी सभासदों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा दुर्गा पूजा दशहरा पर्व से पूर्व मीटिंग बुलाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर की यह परंपरा रही है कि सभी धर्मों के पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग कर के राय मशवरा कर के सभी पर्व में विशेष सफाई चूने का छिड़काव पथ प्रकाश पेयजल आपूर्ति छोटे-छोटे निर्माण कार्य जैसे नाली के ढक्कन आदि को बेहतर व्यवस्था कराई जाती है । इसी कड़ी में दुर्गा पूजा दशहरा पर्व से पूर्व आज मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं दुर्गा पूजा पर्व प्रारंभ होने से दशहरा पर्व तक सभी प्रतिमा स्थल के आसपास तथा बिजलीपुर मंदिर के प्रांगण की सफाई तथा चूने का छिड़काव प्रतिदिन कराया जाएगा तथा प्रातः 3:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक जलापूर्ति पालिका द्वारा ओवरहेड टैंक से सुनिश्चित कराई जाएगी । नवरात्र में विद्युत ना रहने पर जनरेटर के माध्यम से मुख्य मार्गों को प्रकाशकरण कराया जाएगा दशहरा पर्व के लिए दशहरा स्थल परेड ग्राउंड को समतलीकरण कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है दशहरा पर्व के लिए दशहरे के दिन परेड ग्राउंड पर पथ प्रकाश के अतिरिक्त जनहित को दृष्टिगत रखते हुए दशहरा स्थल पर रात हाइलोजन लाइट, जरनेटर से संपूर्ण परेड ग्राउंड पर पालिका द्वारा प्रकाशिकर्ण व बैरिकेडिंग बेहतर कराया जाएगा। दशहरा स्थल पर कई टोटियों वाला नल व पानी के टैंकर की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त कोई समस्या हो तो हमारे नंबर 9618339000 पर अवगत करा सकते है आपकी समस्याओं को हर संभव प्रयास करने के निदान कराया जाएगा मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों द्वारा पालिका द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर हर्ष व्यक्त किया गया व अध्यक्ष किताबुन्नीसा को साधुवाद दिया गया इस अवसर पर सभासद,ध्रुव विनोद गिरि,करूणेश सिंह,संजय मिश्रा, मोहम्मद वकील अंसारी राघवेंद्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, श्रद्धानंद सिंह, पुनीत मिश्रा, मोहम्मद शरीफ, माधव प्रसाद कश्यप,शफीक अहमद, व नगर पालिका के कर्मचारी रविंद्र कुमार गुप्ता सुरेश गुप्ता राधेश्याम यादव राजेश सक्सेना शैलेंद्र आर्य राजेश रत्नम अरविंद सिंह तथा अधिकारी, नगर पालिका कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *