Home > अवध क्षेत्र > सांसद ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता

सांसद ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता

प्रदीप कुमार तिवारी उन्नाव। सांसद डॉ0 सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। जिसमें सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकरण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि लखनऊ से कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर अनाधिकृत कट बना लिए गए हैं, तथा पूर्व में लगाई गई रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है, उसे पुनः सर्वे कराकर शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। सड़क के किनारे होटल, ढाबों, पेट्रोल पंपों पर अनाधिकृत रूप से पार्किंग किए गए वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग को सड़क के किनारे हाईवे पर गिट्टी, मौरंग का कारोबार एवं वाशिंग प्लांट लगाए हुए लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दोपहिया वाहनों पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाकर चलने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं मोटरसाइकिल पर तीन सवारी ले जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों के चालकों को पेट्रोल न दिए जाने हेतु सभी पेट्रोल पंप मालिकों को कड़े निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *