Home > अपराध समाचार > पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई चोरी का किया खुलासा

पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई चोरी का किया खुलासा

चोरी की गई शत प्रतिशत धनराशि 08,20,750 के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोंडा। जिला मुख्यालय स्थित दिनांक 07.10.2021 को विकास भवन में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के लॉकर में रखा रू0 8,20,750/-ताला तोड़कर विगत 7 ,10 2021 चोरी हो गया था जिसके सम्बन्ध में श्री नरायण सहायक जिला निर्वाचन अधि0 ने थाना को0 नगर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी/सर्विलांस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिन्ट टीम को मौके पर भेजकर साक्ष्यों का संकलन कराया तथा इस चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं चोरी में लिप्त अपराधियों की अतिशीध्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस को दिए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए इन्ही निर्देशों के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शतप्रतिशत चोरी की गयी धनराशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यो व सुरागरसी-पतारसी कर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों- 01. नन्द कुमार (जिला निर्वाचन कार्यालय का सफाईकर्मी), 02. पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी शतप्रतिशत धनराशि रू0 8,20,750/- बरामद किया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त नंद कुमार ने बताया कि वह जिला निर्वाचन कार्यालय में सफाईकर्मी है, प्रतिदिन वह हस्ताक्षर बनाने जहॉ जाता था उसी कमरे के लॉकर में रखे हुए रूपये उसने देखा था, लालचवश उन रूपयों को हासिल करने हेतु योजना बनाकर अपने गांव के ही साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 07./10./2021 की रात्रि में विकास भवन के पिछले चैनल से घुसकर कार्यालय का ताला खोलकर दराज से चाभी निकालकर लॉकर में रखे रू0 8,20,750/- चोरी कर लिए थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 775/21 धारा 409 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था लेकिन रुपया बरामद होने पर तथा चोरी में लिफ्ट पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के गिरफ्तारी के बाद धारा तरमीन कर धारा 380,/ 380 , 411, आईपीसी के तहत पकड़े गए अभियुक्त नंद कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *