Home > अवध क्षेत्र > रिश्वतखोर बीईओ पर बीएसए ने दर्ज कराया केस, वीडियो हुआ था वायरल।

रिश्वतखोर बीईओ पर बीएसए ने दर्ज कराया केस, वीडियो हुआ था वायरल।

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रशांत तिवारी
हरदोई। जिले की एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। दरअसल, रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अधिकारी एक रिटायर शिक्षक से पेंशन सम्बन्धी फाइल पूर्ण कराने के लिए बीएसए का नाम लेकर 10 हजार रुपये मांगती दिख रही थीं। इस खबर को प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद बीएसए ने शाहाबाद कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग भरखनी में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता का एक पेंशनर से दस हजार रूपये मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह एक रिटायर शिक्षक से दस हजार रुपये बीएसए का नाम लेकर मांगती नजर आ रही थीं। बीएसए हेमंत राव ने आज सुबह शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी और अतिरिक्त प्रभार शाहाबाद शुचि गुप्ता के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13, सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीईओ का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए हेमंत राव ने कहा था कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने अपनी जांच पूरी कर केस दर्ज करा दिया वहीं एक थानेदार का रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग अभी तक जांच पूरी नहीं कर पाया है। अधिकारियों से पूछने पर सिर्फ जांच जारी है कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *