Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें- मण्डलायुक्त

निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें- मण्डलायुक्त

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल, अपर जिलाधिकारी (नगर) विन्ध्यवासिनी राय, जिला विकास अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता के नियमों को पूर्णढंग से अवश्य पढ लें, तभी आप आचार संहिता का पूरा-पूरा पालन कर पायेगंे अन्यथा नहीं।
उन्होनें कहा कि मतदान शुरू होना और समापन होना ये दोनों स्थितियां बड़ी महत्वपूर्ण होती है इसलिए दोनो परिस्थितियों को गम्भीरता से लेते हुये मतदान करने वालो पर पूरी नजर रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करायें। अगर आपको बूथ के इर्द-गिर्द कोई समस्या पहले से दिखती है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करवा लें। इसी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन यह पहले से सुनिश्चित करें लें कि मतदान कक्ष में पानी की बोतल आदि न रखीं हो, अगर पानी कहीं रखा हो तो उसे पहले से हटवा दें। इस पर सभी को एकाग्र चित होकर कार्य करना होगा। सभी को यह देखना होगा कि मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी भय और दवाब के अथवा किसी लोभ व लालच में आये बिना अपने मत का प्रयोग कर सकें।
उन्होने सभी अधिकारियों और कर्मचारियो को निर्देश दिये कि सभी लोग अपने ड्यूटी को बड़ी मुश्तैदी के साथ निर्वहन करेगें कोई कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही या किसी पार्टी के पक्ष/विपक्ष में कार्य नही करेगें बल्कि निष्पक्षपूर्ण चुनाव सम्पन्न करायेंगें। यदि चुनाव कार्य में किसी अधिकारी व कर्मचारी की कोई शिकायत मिलेगी तो उसके विरूद्ध अनुशासन हीनता के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट अपने ड्यूटी वाले क्षेत्र में गांव के गरीब/लाचार लोगो से मिलकर उन्हें निष्पक्ष और निडर होकर मत डालने के लिये कहें तथा अपने बूथो पर शान्तिपूर्वक मतदान करायें। इसलिए अपने ड्यूटी वाले क्षेत्रो में भ्रमण कर अपराधियो/दंबगो को चिन्हित कर जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल सूचित करें, जिससे उन पर कड़ी कार्यवाही कर निडर, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
उन्होनें निर्देश दिये कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मतदान में अवरोध उत्पन्न करने वाले मनबढ व्यक्तियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, जिससे चुनाव मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न उत्पन्न होने पाये, और अधिक से अधिक मतदान हो सके। उन्होनें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर निरन्तर छापेमारी कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *