Home > अवध क्षेत्र > छात्राओं ने ली जल संरक्षण की शपथ

छात्राओं ने ली जल संरक्षण की शपथ

कानपुर नगर | भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर नरेन्द्रमोदी के जन्मदनि पर सेवा सप्ताह मना रही है। कल शुक्रवार को अंतिम दिन विभिन्न स्कूल काॅलेजों में बच्चों को जल संरक्षण एवं पाॅलीथीन के बहिष्कार की शपथ दिलाइ गयी और साथ में चेताया गया कि जिस तरह से पेयजल के स्रोत तेजी से घट रहे है उसके दुष्परिणामस्वरूप अलगा विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर काॅलेज में सेवा सप्ताह के तहत आयोजित जल संरक्षण शपथ कार्यक्रम में 500 से भी अधिक छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने जल संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्षा अनीता गुपता ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथीन के अत्यधिक प्रयोग के कारण जहां हमारी नदियां व नहरं प्रदूषित हो रही है वहीं जमीन भी बंजर होती जा रही है। पेयजल के स्रोत जिस तेजी से घटते जा रहे है उससे मानव जीवन के आस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है। कहा यदि पानी की बर्बादी बंद नही हुई तो वह दिन दूर नही जब सोने के भाव पानी बिकेगा। कार्यक्रम में राजेश श्रीवास्तव, प्रकाशवीर आर्य, चन्द्रकान्ता गेरा, शिवकुमार आर्य, डा0 संतोष अरोडा, सतीश चुग, रणविजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *