Home > अवध क्षेत्र > सरकार की मन्शा महिलाओ को लघु उद्योगो से जोडा जाये

सरकार की मन्शा महिलाओ को लघु उद्योगो से जोडा जाये

अवध की आवाज ब्यूरो
संवाददाता सत्यपाल सिंह
सीतापुर। सीतापुर सिधौली कोविड-19 की गाइड लाइन नजऱ रखते हुए खादी ग्राम उद्योग बोर्ड लखनऊ व समर्ध्दि फाउंडेशन द्वारा बुधवार को तहसील सिधौली के एवं विकासखण्ड कसमण्डा के गाँव ककैयापारा में डिटर्जेंट पाउडर बनाने की विधि का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का उदघाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरूण शंकर बाजपेयी ने फीता काट किया ।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरूण शंकर ने कहा की सरकार की भी मन्शा है कि ग्रामीण महिलाओ को छोटे छोटे उद्योग से जोड कर उन्हे सवलम्बी बनाया जाये ।इस प्रशिक्षण में विभिन्न गाँव की लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे राजेश मिश्रा ने महिलाओं को प्रेक्टिकल और थिओरेटिकल दोनों तरह से डिटर्जेंट बनाने की विधि के बारे में बताया। यह प्रशिक्षण भानू प्रताप जयसवाल , राजेश श्रीवास्रातव राजेश सिद्धार्थ व समर्ध्दि फाउंडेशन की चैयरमैन अपर्णा मिश्रा की देखरेख में आयोजित हुआ। महिलाओं ने बड़ी उत्सुकता से प्रशिक्षण में भाग लिया। इस मौके पर वीरेन्द्र यादव आशुतोष मिश्रा गुप्तार जयसवाल अरविन्द तिवारी आदि मुख्य रूप से मैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *