Home > अवध क्षेत्र > प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ हरदोई ने जिलाधिकारी को सौंपा 14 सूत्री ज्ञापन

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ हरदोई ने जिलाधिकारी को सौंपा 14 सूत्री ज्ञापन

हरदोई | प्राइवेट स्कूलों के प्रबंध तंत्र द्वारा पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर प्रत्येक वर्ष पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वृद्धि किए जाने से अभिभावक परेशान हैं। इसी को लेकर अभिभावक संघ हरदोई ने पूर्ववत की तरह आज जिलाधिकारी हरदोई को 14 सूत्री मांगों के तहत ज्ञापन सौंपा और प्रशासन को चेताया भी कि यदि इस पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो अभिभावकगण आंदोलन करने के लिए मजबूर  हो जाएंगे ।अभिभावक संघ हरदोई की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संघ अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्यवाही किए जाने की पुनः मांग की। ज्ञापन में मांग की गई है कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा हर वर्ष बिना अभिभावकों की सलाह लिए मनमाने तरीके से फीस वृद्धि कर दी जाती है। यहां तक कि पुनःप्रवेश शुल्क भी ले लिया जाता है ।सुविधा के नाम पर मनमाने तरीके से फीस बढ़ा दी जाती है ।पुस्तकें विद्यालयों द्वारा निर्देशित एक ही फर्म द्वारा लिए जाने को मजबूर किया जाता है। बच्चों की सुरक्षा हेतु यातायात में स्पष्ट निर्देशों का परिपालन नहीं किया जाता है। माननीय न्यायालय द्वारा निर्देशित नियमों की अनदेखी परिवहन विभाग द्वारा लगातार की जाती है ।बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाए जाने से अभिभावक गण चिंतित रहते हैं ।पोशाक के नाम पर हर सप्ताह अलग अलग दिनों की पोशाके लेने और किन्ही स्कूलों में नर्सरी कक्षा एक, प्रथम व द्वितीय कक्षाओं के लिए अलग-अलग ड्रेस का होना ऐसी तमाम विद्यालय प्रशासन द्वारा शोषण पूर्ण रवैया अपनाए जाते हैं जिन पर लगाम लगाना अभिभावकों के लिए सर्वथा हितकारी होगा। ज्ञापन में चेताया गया कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो अभिभावक गण धरना प्रदर्शन करेंगे ।मालूम हो कि दिनांक 17 तारीख को सदर सांसद अंशुल वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है।दिए गए ज्ञापन को जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेकर दिनांक 21 अप्रैल को सायं 5:00 बजे निर्देशित विद्यालय को विद्यालयों के निदेशक, प्रबंधक प्रधानाचार्य की कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थिति को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है ।जिसमें अभिभावक संघ के संरक्षक राकेश पांडेय, शिव प्रकाश त्रिवेदी, आमिर किरमानी, अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी, उपाध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, को उपस्थित रहने संबंधी पत्र जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *