Home > अवध क्षेत्र > जन शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करेंः- जिलाधिकारी

जन शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करेंः- जिलाधिकारी

सवायजपुर | जिलाधिकारी विवेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में तहसील सवायजपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर  पर जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस अथवा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेकर उनका तत्परता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता बड़ी आशा लेकर अधिकारियों के पास आता है। इसलिये मानवता के नाते पीढ़ित की पीढ़ा दूर करें।
जिलाधिकारी श्री वार्ष्णेय ने लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रां की समीक्षा भी की। जिसमें लंबित प्रकरणों की संख्या शून्य पायी गयी। तहसील दिवस में अमित कुमार आदि निवासी घोड़ीथर थाना हरपालपुर ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि तौलेराम पुत्र बब्लू निवासी घोडीथर थाना हरपालपुर एक हिस्ट्रीशीटर है और कई अपराधिक मुकदमें भी संबंधित के विरूद्ध दर्ज हैं, इसके बावजूद वह सरकारी विद्यालय में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को लेते हुये तत्काल क्षेत्राधिकारी हरपालपुर को जांच कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसी प्रकार शकुन्तला उर्फ छोटी बिटिया पत्नी राम कृष्ण निवासी हरपालपुर, मुरलीधर पुत्र श्रीराम ग्राम चौसार, हरिनाथ ग्राम प्रधान बड़ौर, राम प्रकाश प्रधान घटकना आदि ने अवैध कब्जा संबंधी शिकायती प्रार्थनापत्र दिये। वहीं चम्पा पत्नी स्व0 रघुनाथ निवासी चौबेपुरवा ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरसोहिया में उनका खाता सं0- 33302344491 है। प्रार्थिनी द्वारा 6 एवं 23 फरवरी, 2017 को विड्राल भरकर बैंक अधिनस्थ कैशियर को दिया। कैशियर ने रूपये न देकर इन्टरनेट न चलने की बात कही और विड्राल रख लिया। वह कई दिन दौड़ती रही, पासबुक इन्ट्री कराने पर 4 व 7 हजार रूपये की निकासी पायी गयी। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी  हरपालपुर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
नन्ही देवी, रामदेवी आदि निवासीगण रिम्मापुरवा ने कोटेदार इन्द्रपाल पर एवं रमाकान्त एवं संतोष आदि निवासी हड़हा ने कोटेदार नन्दराम पर कोटा न वितरण किये जाने की शिकायत की। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें आवंटित कार्ड संख्या दूसरे को दे दी गयी है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिये। राम प्यारी पत्नी श्रीराम निवासी रामपुर तहसील सवायजपुर एवं श्रीमती मटरू निवासी पौसिया ने गलत बैनामा एवं वरासत कराने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये। तहसील दिवस में कुल 162 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 13 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, उप जिलाधिकारी सवायजपुर वंदना त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, परियोजना निदेशक पी0के0यादव, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर प्रमोद कुमार सिंह, डा0 आर0पी0रावत तथा तहसीलदार राजेश चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *