Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा केटी पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा केटी पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

अयोध्या। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नाका बाईपास स्थित  केटी पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए निशुल्क जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉक्टर एच बी सिंह विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीताराम अग्रवाल पूर्व प्राचार्य जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर डॉक्टर रुबाब अख्तर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेंद्र स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक भज्जा वैश्य ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन कार्यक्रम संयोजक व ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने अतिथियों को बुके भेंट कर व पटका प हना कर स्वागत व अभिनंदन किया स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों को तिलक  व बैच लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर एच बी सिंह पूर्व प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट सदेव सेवा कार्य को बढ़-चढ़कर कर रहा है जो स्वागत योग है छात्राओं की जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुबाब अख्तर ने 170 छात्राओं की जांच करके परामर्श दिया तथा 40 छात्राओं  को विशेष तौर से परामर्श दिया गया छात्रों की मेडिकल की जांच  जांच जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर ने किया शिविर के अंत में लगभग ढाई सौ छात्राओं की एक काउंसलिंग की गई जिसमें छात्राओं से संबंधित महत्वपूर्ण बातें ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष भारती सिंह सुचिता भल्ला श्रीमती पूनम शर्मा आरती शुक्ला कंचन राठौर नीलम श्रीवास्तव  आकांक्षा सिंह श्रीमती बबीता यादव डॉक्टर सोनी शर्मा श्रीमती गुड़िया मौर्य ने दिया कार्यक्रम को सफल बनाने  कार्यक्रम की अध्यक्षता  अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया आए हुए लोगों तथा स्कूल की टीचर्स तथा स्टाफ का आभार ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *