Home > विचार मंथन > गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता

गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता

गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार करोड़ों रुपए देती है। सरकारी विभाग उन योजनाओं को गरीब लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए विभाग गांव में शिविर का आयोजन करता है। इनके आयोजन में खंड विकास कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी क्षेत्र का विकास करने के लिए उसे क्षेत्र के नागरिकों का विकास के प्रति जागरूक होना और उनका विकास कार्यों में उनका सहयोग मिलना अति आवश्यक होता है। सिकंदरपुर करण ब्लॉक अचलगंज से ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल के द्वारा जनता के प्रति कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जनता को जागरूक करना योजनाओं को गरीब लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए दिन वार जगह-जगह ग्राम सभा में बैठक कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक पूर्व से किसी बैठक व ग्राम सभा में कोई भी जानकारी नहीं हो पाती थी ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल के द्वारा संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए समय-समय पर उपस्थित होकर गांव के विकास करवाने की तरफ रुचि देखी जा रही है। ग्राम पंचायत शेखपुरा नरी मे कई वर्षों से बाबा मार्केट से लेकर श्री गणेश शिक्षा निकेतन तक लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती थी क्षेत्रीय जनता के द्वारा समस्या को लेकर आवाज उठाई गई। ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल के प्रयास के द्वारा आचार संहिता के पूर्व रास्ते का सुधारीकरण का कार्य शुरू करवाया गया इस बात को लेकर क्षेत्र में संबंधित विभाग की व प्रधान पति की सराहाना ग्राम शेखपुरनरी में कई नवयुवको के द्वारा ग्राम में विकास व रस्ताओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बराबर वार्ता की जाती है। सूत्रों के मुताबिक शेख पुरनरी ग्राम सभा में हाईवे रोड के पास से लेकर करिया खेड़ा का मेन रास्ता लोगों को आने जाने में कष्टदाई है। इस रास्ते को लेकर भी ब्लॉक संबंधित अधिकारियों से अवध की आवाज समाचार चैनल के माध्यमों से आवाज को उठाया जाएगा। लोगों को विश्वास है ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल के द्वारा इन समस्याओं को नियमानुसार निस्तारण कराया जाएगा।
अवध की आवाज आम जन की आवाज
गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *