Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को माला पेहनाकर किया गया सम्मानित

उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को माला पेहनाकर किया गया सम्मानित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। बुधवार को राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ जिला गोंडा के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग में वैश्विक महामारी कोविड 19 होने के बावजूद भी अपने जान की परवाह किए बिना राष्ट्र हित में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व विभाग में कार्यरत सुरक्षा गार्डों लाइनमैन ,उपकेंद्र परिचालको ,श्रमिकों को फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर के सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी ने विद्युत उपकेंद्र झंझरी पर कार्यरत कर्मचारियों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सम्मानित किया वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह ने विद्युत उपकेंद्र आवास विकास पर कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान बढ़ाते हुए आभार जताया तत्पश्चात जिला सचिव नरेंद्र मिश्रा ने विद्युत उपकेंद्र अंबेडकर चौराहा सिविल लाइन गोंडा पर दिन-रात कार्यरत कोरोना योद्धाओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए आभार जताया साथ ही साथ अंबेडकर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं ट्रैफिक पुलिस को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया साथ ही साथ हृदय से आभार प्रकट किया सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता ने विद्युत उपकेंद्र बड़गांव पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुए उनके योगदान हेतु आभार जताया जिस पर उपखंड अधिकारी श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव ने संगठन के कार्य को सराहाते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा किए गए कार्य से कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी आप सबका यह कार्य विभाग के लिए वरदान है उप सचिव श्री राकेश यादव ने विद्युत उपकेंद्र 220 केवी वितरण एवं पारेषण जेल रोड गोंडा में कार्यरत क्रोना योद्धाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया उपखंड कार्यालय द्वितीय के कार्यकारी सहायक श्री अविनाश गुप्ता ने विद्युत उपकेंद्र रानी बाजार में कार्यरत क्रोना योद्धाओं को माला पहनाकर उनके योगदान सम्मानित किया सभी कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *