Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > ठिठुरन भरी सर्दी का कहर व्रद्ध बीमारों की बढ़ी मुसीबत एक और व्रद्ध की अटैक से मौत

ठिठुरन भरी सर्दी का कहर व्रद्ध बीमारों की बढ़ी मुसीबत एक और व्रद्ध की अटैक से मौत

सूखी सर्दी दमा व अटैक मरीजों को कर कर रही प्रभावित
कदौरा/जालौन ।बढ़ती सर्दी के आगाज को लेकर अधिकाधिक बीमार व्रद्ध आदि लोग प्रभावित हो रहे है जिसमे कुछ व्रद्ध जनों की अटैक के चलते म्रत्यु तक हो चुकी है चतेला में गत दिन एक और व्रद्ध किसान की अटैक पड़ने से मौत हो गयी। ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत चतेला निवासी साहब लाल पांचाल 70 वर्ष की अटैक पड़ने से म्रत्यु हो गई।जिससे सम्पूर्ण परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजन अखिलेश पांचाल द्वारा बताया गया कि बढ़ती सर्दी की चपेट में आये व्रद्ध किसान को दिल का दौरा पड़ने से म्रत्यु हो गयी। वही अब तक बढ़ी सर्दी में ओस न होने से बीमार लोगो को ज्यादा प्रभावित कर रही है क्षेत्रीय राम सिंह इरफान अली द्वारा कहा गया कि सूखी सर्दी बीमार व आम इंसान को ज्यादा प्रभावित करती है लोगो को पता ही नःही चल पाता की कब सर्दी की चपेट में आ गया और बाद में कई मरीजो के लिए अटैक जैसी स्थित बन जाती है। सर्दी के आगाज में अब क्षेत्र में कई लोगो की अटैक के चलते म्रत्यु हो चुकी है जिसमे 3 बबीना में चतेला व अन्य गांव के निवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *