Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > स्वच्छता समिति द्वारा किये गए परीक्षण में गांव के 10 में 8 हैंडपैप का पानी मिला प्रदूषित

स्वच्छता समिति द्वारा किये गए परीक्षण में गांव के 10 में 8 हैंडपैप का पानी मिला प्रदूषित

टीम ने गंदगी को बताया प्रमुख कारण दूषित पेयजल से पनपती बीमारी

गांवो में सफाईकर्मियों की लापरवाही के चलते पसरी गंदगी

कदौरा/जालौन। जलजीवन मिशन के अंतर्गत घर घर जल योजना के तहत निगरानी समिति द्वारा गांव के 10 हैंडपेप के जल का परीक्षण किया तो 8 नलों का पानी दूषित पाया गया जिसका प्रमुख कारण शमिति द्वारा गांव में फैली गंदगी जलभराव बताया गया एव कहा कि यदि साफ सफाई पर जोर नही दिया गया तो उक्त जल से जनता में बीमारी पनप सकती है।ज्ञातव्य हो कि घर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कदौरा की ग्राम पंचायत परौसा में फाउंडेशन डायरेक्टर द्वारा निगरानी समिति के साथ चयनित टँकी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जहां अधिक जलभराव के कारण उक्त स्थल को अमनकीय बताते हुए दूसरी जगह बोर के लिए कहा गया वही टीम द्वारा ग्राम पंचायत में लगे 10 हैण्डपम्प के जल का सैम्पल लेकर परीक्षण किया गया जिसमे 8 नलों का पानी प्रदूषित निकला जिससे चिंता जाहिर करते हुए फाउंडेशन डायरेकर देवेन्द्र कुमार द्वारा कहा गया कि गांव में नलों के आस पास गंदगी व जलभराव के कारण पानी प्रदूषित हो चुका है।


वही गठित शमिति द्वारा बताया गया कि गांव में सफाई कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण जगह जगह गंदगी जमा हो जाती है जिसके फलस्वरूप पानी प्रदूषित हो रहा है।टीम द्वारा इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराने की बात कही गयी।मौके पर अवंतिका गीता शिवराम खुशबू स्वामीदीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *