Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालौन को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालौन को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

माधौगढ़ (जालौन)। शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालौन को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राचार्य रविंद्र सिंह द्वितीय तथा कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अमर सिंह प्रवक्ता डायट को प्रदान किया ।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के शिक्षा विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद इस अवार्ड के लिए प्रदेश के चयनित 60 संस्थानों में स्थान बनाना अपने आप में उपलब्धि है। इस अवार्ड के लिए भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के विभिन्न घटकों जैसे जल संरक्षण, ग्रीन केंपस ,पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सामुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर जिले के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों की सहभागिता कराई गई ।स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत पूरे भारत से 400 उच्च शिक्षण संस्थानों का चयन हुआ है ,जिसमें डायट ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है ।जिलाधिकारी ने अपशिष्ट प्रबंधन, जल संसाधन प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन ,ग्रीनरी प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य श्री रविंद्र सिंह ने स्वच्छता विषय विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का उल्लेख करते हुए, उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस काल के बावजूद बेहतर परिणामों के फलस्वरूप जिले को ग्रीन चैंपियन अवार्ड से नवाजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *