Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > चौकी पुलिस बनी मूर्क़दर्शक सरेआम उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ

चौकी पुलिस बनी मूर्क़दर्शक सरेआम उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ

अकबरपुर इटौरा जालौन। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रशासन और आम लोग कितना सजग हैं आपको बताते है कस्वा इटौरा में इंडियन बैंक में पहुँच रहे ग्राहक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बैंक परिसर में तो कोरोना के नियमों का पालन बखूबी कराया जा रहा है बैक कर्मचारी एक बार मे करीब पांच लोगों को अंदर ले रहे हैं और मास्क की अनिवार्यता पहले रखी गई है। लेकिन इटौरा चौकी में बैठे जिम्मेदार अपनी जिम्मेवारी का पालन करते नजर नही आ रहे है इटौरा चौकी के बैठे जिम्मेदार न ही लोगों को मास्क लगाने के लिए कहते है न शोशल डिस्टेंसिन का पालन करने को कहते है आलम यह है कि कोरोना नियमों की जिम्मेदारों के सामने जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरों के बीच सरकार प्रशासन को सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किए गया हैं। जिसमें सभी अधिकारियों को इसके लिए कोविड गाइडलाइंस का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिसमें भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न एकत्रित नहीं होना है। साथ ही बिना मास्क के न चलने की अपील की गयी है लेकिन आलम यह है कि इटौरा की प्रमुख जगहों में कोरोना गाइडलाइन की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है शायद जिम्मेदार और आमजनमानस कोरोना की दूसरी लहर की प्रलय को भूल गए हैं यही बजह है कि शाशन और प्रशासन में बैठे उच्च लोगों की बात को भी नजरअंदाज किया जा रहा है अब देश मे तीसरी लहर शुरू हो गई है आये दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं कोरोना का डेल्टा वेरिएंट बहुत तेजी से देश मे अपने पैर पसार रहा है वही ओमिक्रोन का खतरा भी बढ़ रहा है लेकिन कुछ जिम्मेदार जिनकी कंधो में आमजनमानस की जिम्मेदारी है लेकिन वह बेफिक्र नजर आ रहे हैं तभी तो बैठे जिम्मेदारों के बीच कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और न ही शोशल डिस्टेंसिन का पालन हो रहा है न ही लोग मास्क लगाए दिख रहे हैं मौके पर बैठे जिम्मेदार सामने बैठ जम कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है शायद जिम्मेदार जागे और आमजनमानस की जीवन सुरक्षा से खिलवाड़ न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *