Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

उरई ,जालौन। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए जनपद की तीनों विधानसभाओं में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर हाल में कोविड-19 नियमों का पालन करना है। किसी भी प्रत्याशी व समर्थक को जुलूस व रैली निकालने की इजाजत नहीं है। किसी भी प्रकार की अवांछिनिय तत्वों से निपटने के लिए भारी-भरकम पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान सात चरण में हो रहा है उन्होंने कहा कि जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान, मतगणना 10 मार्च को होगी। इसके मद्देनजर नामांकन नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 01 फरवरी, नामनिर्देशन की जांच हेतु 02 फरवरी, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय 1 घंटा बढ़ा दिया गया है 15 जनवरी तक आयोग द्वारा रैलियों रोड शो एवं पदयात्रा इत्यादि पर प्रतिबंध लगाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1035, कुल मतदाताओं की संख्या 1663, उन्होंने कहा कि जनपद में कुल मतदाता 1278538 है जिसमें पुरुष वोटर 688925 व महिला वोटर 589521 है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12712 है 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता 31127 है। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मत देश दलों की संख्या 45 व वल्नरेबल की संख्या 251 है। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 50% मत दे स्तनों पर वेबकास्टिंग कराया जाना है जनपद में कुल 1613 मत दे स्तनों के सापेक्ष 807 मत दे स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के 1 दिन पूर्व मतदेय स्थलों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर जगह-जगह उचित संकेतन को प्रदर्शित कराया जाएगा ताकि एक स्थान पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो प्रवेश एवं निकास द्वार पर साबुन पानी एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाएगी जो मतदाता बिना मास्क के आएंगे उन्हें मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा वार 5-5 पिंक बूथ बनाए जाएंगे। इन भूतों पर सिर्फ महिला कार्मिक की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि जनपद में भयमुक्त चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की अराजक तत्वों द्वारा गड़बड़ी की गई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि जनपद में गुंडों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर गुंडा एक्ट व सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रहेगी इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *