Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > मण्डलायुक्त ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिए दिशा निर्देश

मण्डलायुक्त ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिए दिशा निर्देश

उरई, जालौन। मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडे व पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर मूलभूत सुविधाएं वहां जाने के लिए सुगमता और बेहतर कम्युनिकेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। मंडलायुक्त ने आचार संहिता के अनुपालन के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके प्रति सचेत रहें। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई शिकायत आती है तो तत्परता से कार्यवाही हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में गलती माफी योग्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसलिए जब ट्रेनिंग दी जाए तो उस समय ध्यान लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कुछ समझ में नहीं आए तो बार-बार पूछे लेकिन जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मशीनों के रखरखाव आदि के बारे में भी सजग रहे किसी को भी ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना है और क्रमवार चुनावी प्रशिक्षण में भाग लेना है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों के साथ साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी को भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण सील रहेंगे उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक या अवांछनीय तत्वों को अनिवार्य रूप से चिन्हित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के जो भी निर्देश आते हैं उनका अध्ययन अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दोनों को भी चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करा दें और निर्देशों का पालन भी कराएं। उन्होंने प्रत्याशियों को भी मतदाता सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर अवैध शराब का संचालन नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य राज्य लगने वाले बॉर्डर पर सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ढाबों पर या अन्य दुकानों पर अवैध शराब का क्रय विक्रय होता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर वीडियो कैमरा सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 को देखते हुए हैंड वास, मास्क, सैनिटाइजर, गल्पस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु बाहर से आ रहे पुलिस बलों के ठहरने के स्थान पर पर्याप्त शौचालय साफ सफाई खानपान आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। मंडलायुक्त ने ईवीएम, वीवीपैट व कार्मिक रेंडमाइजेशन, अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का चिह्नित कर पुलिस बल की तैनाती, मतदान कार्मिकों को कोविड-19 प्रथम दूसरी व बूस्टर डोज लगाने की स्थिति मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने हेतु वाहनों का अधिग्रहण एवं नोटिस तमिला की स्थिति जेंडर रेशियो की स्थिति ईपिक वितरण आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु विभिन्न प्रकार की टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव आदि सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *