Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > महायज्ञ का प्रतिफल ही जीवन का तरण – तारण – दूदाधारी महाराज

महायज्ञ का प्रतिफल ही जीवन का तरण – तारण – दूदाधारी महाराज

महायज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण पान कर श्रोता लें आनंद

माधौगढ़ (जालौन) । नगर में डिकौली स्थित दूदाधारी महाराज द्वारा पांच कुण्डीय महायज्ञ मंगलवार से शुरु होने जा रहा है जिसमें दूदाधारी महाराज ने बताया कि इस कलयुग में ईश्वर की प्राप्ति का सहज व सरल मार्ग भदवत भक्ति ही है दानपुण्य , श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण , महायज्ञ में प्रतिभाग लेना अन्य तौर भगवान की आराधना करना हमें इस कलयुग का तरण तारण व ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग प्रखर करता है इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालु आये और श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें हालांकि यदि देखा जाये तो कथा में भी कहा गया है कि कथा का श्रवण करने से जीवन का ही उद्धार नही होता बल्कि हमारे उस पुण्य की प्राप्ति होती है जिससे हमारी सात पीढ़ी भी तर जाती है जिस स्थान पर महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा होती है। उस स्थान पर भगवान का वास होता है समस्त देवतागण एकत्रित होते है व इतना ही नही आस पास का क्षेत्र भी आनन्दमय व मंगलमय हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा वाचक रमा शास्त्री जी है व अपने मंडली के साथ रसमयी व संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का श्रोताओं को श्रवनपान कराया जायेगा मंगलवार को श्रीभगवान की भव्य कलश यात्रा निकालकर कथा को प्रारंभ किया जायेगा इस अवसर पर डिकौली प्रधान अनिल कुमार सिंह , दीपू सिंह , संदीप , बी पी सिंह , राजा , मनोज वर्मा , सागर , आशीष , विक्रम , अजय कांत , अभिकरण , सुनील , मनोजशिवहरे दीपक उदैनिया दीपक राजावत मनीष , वरुण तिवारी , संजय , वीरपाल , अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *