Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा से बड़ागांव भेंडी जर्जर मार्ग की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

कदौरा से बड़ागांव भेंडी जर्जर मार्ग की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

रोड नही तो वोट नही का नारा लगाकर केंद्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन

टूटा सब्र का बांध गुस्सा हुआ प्रदर्शन में तब्दील
कदौरा/जालौन ।क्षेत्र में जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों द्वारा प्रसाशन को ज्ञापन देने के बाद गांव गलियों में ही विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय मंत्री नामित ज्ञापन भेज वोट बहिष्कार का ऐलान किया गया।
ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव के ग्रामीणों का धैर्य आज जबाब दे गया ग्रामीणों ने आज सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और अपने गांव के लिए पक्की सड़क की मांग की
बुधवार को कदौरा से चतेला मार्ग के बीच से बड़ागांव के लिए लिंक मार्ग जाता जो बड़ागांव , महमुद नगर व भेंडी खुर्द तथा अन्य छोटे बड़े 8 मजरों को जोड़ता है लंबे अरसे से यह मार्ग बुरी तरह से क्षति ग्रस्त है जिसमे दो से ढाई फिट तक के गड्ढे है जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल है इन गांवो के ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय के लिए यही एक मात्र रास्ता है जिससे वह अपने रोज मर्रा की तथा सवास्थ्य और अन्य कही बाहर जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते है इस सड़क का निर्माण सन 1985 में हुआ था तबसे अभी तक इस मार्ग का एक बार भी मरम्मती करण नही हुआ है जिसमे बड़ागांव और भेंडी घाट खुलने पर हर रोज सैकड़ो की संख्या में ओवरलोड ट्रक निकलते है इस वजह से यह सड़क पूरी तरह से विष्मार है बड़ागांव के ग्रामीण भरत कुमार शिव कुमार , राजेश कुमार लाखन , शिव बिन्द, अशोक , विजय सिंह , अनूप कुमार , शिवपाल सिंह, सुरेश सिंह ,मोहन ,बच्चन लाल, रमई राम, अदेशकुमार आदि ने आज सड़क पर तख्तियां , बैनर पोस्टर लेकर सरकार तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़क निर्माण करवाने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी प्रदर्शन कारी युवक ” सड़क नही तो वोट नही ” के नारे लगा रहे थे तथा उन्होंने अगले विधान सभा चुनाव में वोट नही देने की कसम भी खाई और जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही हो जाता है तब तक इसी प्रकार प्रदर्शन करने की बात कही इस विषय मे उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार का कहना है कि इस सड़क का प्रस्ताव उ प्र लोक निर्माण विभाग के पास भेज गया है और शायद लोक निर्माण इकाई खंण्ड संख्या तीन में पास होकर आ भी चुका है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *