Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा गौशाला व सीएचसी में किया एडीएम ने निरीक्षण व्यवस्थाओ के देख दिए निर्देश

कदौरा गौशाला व सीएचसी में किया एडीएम ने निरीक्षण व्यवस्थाओ के देख दिए निर्देश

गौवंशो के लिए सर्दी बचाव के लिए दिए विशेष सुझाव
कदौरा,जालौन । अलग अलग विभागों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अधिकारीगणों द्वारा अलग अलग विभागों में निरीक्षण जारी है जिस क्रम में एडीएम द्वारा कान्हा गौशाला व सीएचसी का निरीक्षण कर गौवंशो के लिए सुविधाओ को चेक किया गया एव मौजूदा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत कदौरा क्षेत्र हाइवे स्थित कान्हा गौशाला में रविवार को एडीएम पूनम सचान द्वारा निरीक्षण करते हुए गौवंशो के रहन सहन सहित खान पान की व्यवस्थाओ को चेक किया गया एव गौवंशो की संख्या पूछते हुए तैनात कर्मियों से पूंछतांछ की गयी वही शाशन के निर्देशनन्तर्गत भूसा स्टॉक सहित हरे चारे सहित अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गई। जिसमे ईओ सुनील कुमार द्वारा गौवंशो को शाशन के निर्देशों के तहत दी जा रही सुविधाओ के बारे में बताया गया वही सर्दी बचाव के लिए मवेशियो के बैठने ऊठने की समस्या को लेकर बताया कि व्रक्ष लगाए गए है साथ ही टीन सेड में गौवंशो को अंदर कर दिया जाता है।वही गौशाला में एकत्र गोबर को लेकर एडीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि गौशाला में आमदनी के स्रोत बताएं एव गौशाला में जो गोबर इकट्ठा होता है उस गोबर को वार्निंग कंपोस्ट बनवाये जिससे गौशाला की आमदनी बड़ सके। जिससे गौशाला की आमदनी बढ़ जाएगी और गौशाला चलाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी निरीक्षण के दौरान एडीएम द्वारा कहा गया है कि गौशाला में साफ-सफाई और भूसा पानी की सही व्यवस्था सही रखने व सर्दी बचाव के लिए अलाव व अन्य निर्देशित किया गया एव गौवंशो को सर्दी बीमारी से बचाने के लिए भी इंतजाम बेहतर रखवे के निर्देश दिए गए।इसके उपरांत कदौरा सीएचसी का निरीक्षण करते हुए ओपीडी से लेकर समस्त वार्डो को चेक किया गया एव महिला कैम्पस को भी देखा गया एव मरीजों के लिए व्यवस्थाओ को चेक किया गया वही मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह चिकित्साधीक्षक डॉ अशोक चक अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार व स्टाप कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *