Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > हर वर्ष की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया

हर वर्ष की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया


गणेश महोत्सव गणेश पंडालों में दर्शनार्थियों की जुट रही भीड़
पिरौना (जालौन)। एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना मुहल्ला भवानी गंज में गणेश प्रतीमा की झांकी बड़ी धूमधाम से सजाई गई हिंदू सनातन धर्म में प्रथम भगवान के रूप में पूजे जाने वाले विघ्नहर्ता भगवान गणेश का चतुर्थी के दिन प्राकट्योत्सव होने के बाद नौ दिनों तक मनाये जाने वाले गणेश महोत्सव के तहत नगर में कई स्थानों पर कोबिड-19 का पालन करते हुए गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गयीं हैं जहां सुबह शाम होने वाली आरती में भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं।शनिवार को महोत्सव के नवमी के दिन गणेश पंडालों में पहुंचकर भक्तगणों ने गणेशजी की पूजा अर्चना कर सुख सम्रद्धि की कामना करते हुए आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया इस बर्ष कोबिड-19 गाइड लाइन के चलते कार्यक्रम छोटा कर दिया गया है और भजन संध्या का भी आयोजन फिलहाल स्थगित किया गया है गणेशजी के दर्शनार्थ भक्तगणों की भीड़ जुट रही है इस मौके पर लकी गुप्ता पंडा, अंकित गुप्ता, कान्हा, मनीष सविता, अमित पटवा, मोहित सविता, सोनू गुप्ता, पंकज गुप्ता, पंकज कुशवाहा, कृष्णा कांत, राजू, राजेश, सत्यम, छोटू, दीपू, रिंकू, अंकित, हरिसिंह, नीरज पंडा, संजय राय आदि लोगो ने आरती करके प्रसाद वितरण किया इसके बाद ग्राम प्रधान रामगोपाल यादव व गायक हरपाल यादव को गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *