Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > ग्राम शेखपुर अहीर में गौशाला के अंदर कीचड़ का अंबार गायें खड़े होकर ही कर रही है तपस्या

ग्राम शेखपुर अहीर में गौशाला के अंदर कीचड़ का अंबार गायें खड़े होकर ही कर रही है तपस्या

 

जनपद जालौन के ब्लॉक कुठौंद के ग्राम शेखपुर अहीर का मामला

उरई। माधौगढ जालौन विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम शेखपुर अहीर में गौशाला का निर्माण पिछले पंचवर्षीय में हुआ था ।जिसमें पानी व कीचड़ भरा हुआ है ।उसी में गायों को बंद कर दिया जाता है। जिससे गाय काफी मुसीबत में खड़े-खड़े पूरी रात गुजार देती हैं। इससे यह लगता है जालौन जिला में मानवता नाम का कोई धर्म बचा ही नहीं एक तरफ यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी गायों के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हहैं। वही गायों के लिए सुरक्षा व खाने पीने की व्यवस्था ग्राम प्रधान के माध्यम से करवा रहे हैं। लेकिन एक नया देखने को मिला शेखपुर अहीर में गायों को खाना को छोड़िए रहने के लिए भी व्यवस्थाएं नहीं है। क्योंकि मीडिया टीम के लोग जब कवरेज करने के लिए वहां पर पहुंचे तो गौशाला की स्थिति बहुत नाज़ुक दिखाई दी। पानी कीचड़ से पूरी गौशाला घिरी हुई है जबकि पास के रहने वाले ओमकार प्रजापति और जसवंत सिंह यादव और डॉक्टर सत्येंद्र और मोनू यादव दर्जनों लोगों ने मीडिया टीम को बताया कि गौशाला के पास में सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय भी है ।जिसके आसपास गंदगी बनी रहती है ।जिससे कभी भी बीमारी का शिकार बच्चे बन सकते हैं ।सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ।स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।लेकिन मौके पर तैनात सफाई कर्मी शेखपुर अहीर में टाल मरोड़ी करके चला जाता है । ग्रामवासीयों के द्वारा खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी करवा दिया है। लेकिन गौशाला की स्थितियां जैसी की तैसी बनीं बनी बनी हुई है। कोई सफाई आज तक नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीण मलेरिया जैसी बीमारियों जूझ रहे हैं ।अब देखना यह है किआला अधिकारी क्या इन गायों के लिए तथा ग्राम वासियों के लिए क्या सफाई करवा सकते हैं ।या नहीं। यदि हम ग्रामीणों की समाचार के माध्यम से कोई सुनवाई ना की जाए तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। क्योंकि हमारे छोटे-छोटे बच्चों को इस गंदगी से कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। हम गरीब लोग कहां से इनका इलाज करवाएं और कहां से इनकी देखभाल करें। फैली गंदगी के कारण तथा बदबू के कारण हम लोगों का जीना दुश्वार हुआ है। इसलिए शासन व प्रशासन से मीडिया के माध्यम से आप लोगों का हम अपनी आवाज को भेज रहे हैं इस आवाज को यदि नजरअंदाज किया गया तो हम लोग कोई भी हद पार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। और हम लोगों को किसी भी कानून के अंतर्गत कोई भी सजा दी जाए हम उसे वा खुशी-खुशी सहने के लिए तैयार है। हम लोगों को सिर्फ साफ सफाई मिलनी चाहिए हमें किसी की धन दौलत की आवश्यकता नहीं है हम गरीब अपनी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *