Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > हाइवे में हुए जानलेवा गड्ढे राहगीरों के साथ कभी भी हो सकती है दुर्घटना

हाइवे में हुए जानलेवा गड्ढे राहगीरों के साथ कभी भी हो सकती है दुर्घटना

कदौरा से लेकर जोल्हूपुर तक जगह जगह मछली पालन लायक गहरे गड्ढे
कदौरा/जालौन । कदौरा जोल्हूपुर हाइवे में जगह जगह गहरे गड्ढों किसी खतरे से कम नही है यदि पानी भर जाए तो राहगीर गड्ढों की गहराई से बेखबर होकर दुर्घटना का शिकार हो सकते है अब उक्त गड्ढे ओवरलोड का नतीजा है य निर्माण में कोई कमी रह गयी कुछ कहा नही जा सकता।
ज्ञातव्य हो कि 25 वर्षो तक जर्जर रहा कदौरा जोल्हूपुर मार्ग में राहुल गांधी की यात्रा के बाद डिस्कवरी चैनल में उक्त बदहाल सड़क का इश्तहार होने पर सपा सरकार में उक्त जर्जर सड़क का हाइवे के रूप में निर्माण किया गया एव कुछ ही वर्षों के बाद अब उसी हाइवे में कदौरा से लेकर जोल्हूपुर तक दोनों साइड जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है जिससे कभी भी राहगीर दुर्घटना का शिकार हो सकते है क्षेत्रीय व अन्य राहगीरों में रवि पाल पवन द्विवेदी रंजीत सिंह अमन सिंह भूरा के द्वारा कहा गया कि उक्त गड्ढों में पर यदि पानी भर जाए तो आवागमन करने वाले गहराई का अंदाजा नही लगा सकते एव तेज रफ्तार में बाइक य बड़ा वाहन यदि गड्ढे में पड़ जाए तो दुर्घटना निश्चित है एव कहा कि उक्त हाइवे पर लगातार ओवरलोड वाहनों के अलावा निर्माण में ऐसी क्या कमी रही कि कुछ ही वर्षों में सड़क इस तरह से उखड़ने लगी फिलहाल काफी समय से उक्त गड्ढों की विभाग द्वारा देर सवेर खबर लेकर उनका मरम्मतीकरण करा दिया जाता है फिर भी सड़क में नए गड्ढे हो रहे है साथ ही व्यंग करते हुए कहा कि गड्ढे इतने गहरे है कि इनमें मछली पालन भी हो सकता है तो दुर्घटना होना लाजमी है।फिलहाल सम्बन्धित विभाग से राहगीरों द्वारा मांग की गयी कि उक्त गड्ढों पर गौरतलब किया जाए जिससे दुर्घटनाओं को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *