Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > एट प्रेस क्लब के लखन बने अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी बने अरविन्द पिरौना, महामंत्री की बिहारी को जिम्मेवारी पत्रकारों के हित के लिये डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब हमेशा रहेगा तत्पर – मनोज राजा

एट प्रेस क्लब के लखन बने अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी बने अरविन्द पिरौना, महामंत्री की बिहारी को जिम्मेवारी पत्रकारों के हित के लिये डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब हमेशा रहेगा तत्पर – मनोज राजा

पिरौना, जालौन। फर्जी पत्रकारों के चलते फील्ड में कार्य करने वाले वास्तविक पत्रकारों के सम्मान पत्रकारों के सम्मान को खतरा हो रहा है। इस लिये हम कलमकारों को ऐसे फर्जी लोगों के साथ साथ गणेश परिक्रमा पसंद करने वाले नेताओं एवं अधिकारियों से भी सचेत रहने की आवश्यकता है। उक्त बात वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजा ने एट प्रेस क्लब के गठन अवसर पर बोलते हुये कही एट प्रेस क्लब के गठन के मौके पर सर्वसम्मति से लखन जी को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गयी। जब कि महामंत्री बिहारीलाल को बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अफसर हक बनाये गये तो उपाध्यक्ष के रूप में रविकान्त तिवारी, प्रदीप शिवहरे को जिम्मेवारी मिली। सचिव पद पर बहादुर याज्ञिक, सुरेन्द्र कुमार पिरौना, करणवीर सिंह अमीटा, जितेन्द्र जीतू वीरेन्द्र पटेल, मीडिया प्रभारी अरविन्द्र कुमार पिरौना को बनाया गया। तो वहीं श्रीगोविन्द्र गुप्ता को एट प्रेस क्लब का कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर सभी पत्रकार साथियों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुखिया मनोज राजा को भरोसा दिया कि वह सभी साथी एक स्वर में चौबीस घण्टे साथ हैं और साथ रहेगें। इस मौके पर जिला मुख्यालय से हेमन्त चौरसिया ने भी पत्रकारों को एकजुट रहकर पत्रकारिता के लिये इसके मापदण्डों पर कार्य करने की नसीहत दी। उक्त अवसर पर कोंच से वरिष्ठ पत्रकार अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी, तरूण निरंजन ने भी संबोधित किया। प्रेस क्लब के गठन अवसर पर आदित्य सतोह, केके श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *