Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > बुढ़वा मंगल आज, हनुमान मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया

बुढ़वा मंगल आज, हनुमान मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया

उरई (जालौन)। बुढ़वा मंगल को लेकर राम भक्त हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजनों की शुरूआत हो गई है तथा मंदिरों की सजावट शुरू हो गई है। नगर के हनुमान मंदिरों को आकर्षक बनाने के लिए सजावट की जा रही है भाद्रपद मास के अंतिम मंगलवार को बड़ा मंगल तथा बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। बुढ़वा मंगल को लेकर नगर में स्थित श्री वीर बाला जी मन्दिर देवनगर चैराहा, 21 फुट के हनुमान जी, श्री बिरिया खेड़ा मंदिर, पतंगेश्वर मंदिर में सोमवार से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गये। मंदिरों में श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू हो गया है जो कल बुढ़वा मंगल तक चलेगा। इसके साथ ही साथ नगर के सभी छोटे बड़े हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। खराब मौसम को देखते हुए मंदिरों को कृत्रिम फूल पत्तियों से सजाया जा रहा है। बंदनवार लगाकर मंदिरों को सजाया जा रहा है। मंदिरों को भव्यता प्रदान करने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है मंगलवार को भगवान श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमान मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन होगा। नगर के प्रमुख हनुमान मंदिरों श्री वीर बाला जी हनुमान जी , बिरिया खेड़ा हनुमानजी, पतंगेश्वर, 21 फुट बड़े हनुमानजी मंदिर पर भक्तों की संख्या को देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ता लगाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *