Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > बीहड़ क्षेत्र के लिए सपा नेता ने उठायी आवाज

बीहड़ क्षेत्र के लिए सपा नेता ने उठायी आवाज

गरीबों के दर्द में शामिल होना चाहता हूँ , आपके सहयोग की जरुरत – मुकेश सेंगर

बीहड़ के दर्द से कराह रहे किसानों की मदद का बनना चाहता हूँ हिस्सा

माधौगढ़ (जालौन)। समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मुकेश सिंह सेंगर गुड़ा वेरा 2022 की साईकिल की शहर करना चाहते है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ जुड़ना शुरु कर दिया है व बीहड़ की समस्याओं में बंधे लोगों के साथ किसानों , गरीबों की मदद कर उनके दर्द का हिस्सा बनना चाहते है तो वहीं मुकेश सिंह सेंगर का यह भी मानना है कि बीहड़ में आज भी समस्याओं का तांता है तो वहीं विकास का टोटा है इसके लिए वह लोगों के दर्द का हिस्सा बनना चाहते है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भीषण बाढ़ आपदा के चलते लगभग कई गाँव चपेट में आने से अच्छी खासी जनहानि के साथ ही साथ लोगों में दहसत पनती रही व इतना ही नही भुखमरी व विछिन्न जीवन यापन की करार कर लोग मुहाल हुए व सैकड़ों घर बाढ़ के कारण ढह गये व लगभग कई लोगों के रहने के आशियाने तक छिन गये हालांकि यदि देखा जाये तो यह समस्या बीहड़ के लिए कोई आज की समस्या नही है। पूर्व में भी बाढ़ आपदा के चलते लोगों को इसका शिकार होना पड़ा उन्होंने कहा कि गुड़ा वेरा , महटौली , हिम्मतपुर , जायघा , सुल्तानपुरा जागीर , जगम्मनपुर , विल्हौड़ , हुकुमपुरा , मई , मिर्जापुरा जागीर , राठौरपुरा समेत कई बीहड़ के गाँव आज भी विकास राह निहार रहे है इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान के लिये जमीन ही उनके जीवन का अहम हिस्सा है। लेकिन बाढ़ विभीषिका के चलते किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल सड़कर नष्ट हो गयी व किसानों के दर्द का कोई पारावार ना रहा तो वहीं उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ का हिस्सा बनना चाहते है। इसके लिए उन्हें भी लोगों के साथ की जरुरत है इस दौरान उन्होंने नगर के कंचन पैलेस पर सपा कार्यकर्ताओं व नगर के लोगों के साथ बैठक आयोजित की व लोगों की जुड़ी समस्याओं व अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा की इस दौरान मुकेश सिंह सेंगर गुणा बेरा , अमर सिंह मास्टर पूर्व प्रधानाध्यापक बुंदेलखंड इंटर कॉलेज विनय सिंह , जितेंद्र सिंह ,अनिरुद्ध सिंह भदौरिया ,ओके चौधरी ,दीपू सेंगर , गुड्डू यादव , समरथ सिंह , बृजेश सेगर , अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *