Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > बारिश की भेंट चढ़ी खरीफ फसलों पर भाकियू ने बीमा लाभ दिलाने की उठाई मांग

बारिश की भेंट चढ़ी खरीफ फसलों पर भाकियू ने बीमा लाभ दिलाने की उठाई मांग

ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की चहलकदमी पर गश्त बढ़ाने की भी मांग की

उरई (जालौन)। गत कुछ दिनों पूर्व कोंच क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के चलते खराब हुईं खरीफ फसलों के एवज में संबंधित किसानों को बीमा का लाभ दिलाये जाने की भाकियू ने मांग की है।भाकियू के कोंच तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने मंगलवार को एसडीएम अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अधिक बर्षा होने से तिल, मूंग, उड़द, मूंगफली आदि फसलें खराब हो गयीं हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं भाकियू अध्यक्ष ने सर्वे कराकर जाँच रिपोर्ट जिला कार्यालय पर भेजकर बीमा कंपनी द्वारा किसानों को बीमा का लाभ दिलाने की मांग एसडीएम से की है।वहीं दूसरी ओर कोंच क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रात के अंधेरे में असलहाधारी चोरों/बदमाशों की चहलकदमी होने को लेकर भी भाकियू अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी आदि की घटनाओं को रोकने हेतु व्यापक स्तर पर गश्त बढ़ाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *