Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > आवारा पशुओ की समस्या को लेकर सपा के पूर्ब मंत्री की अगुवाई में धरना सम्पन्न।

आवारा पशुओ की समस्या को लेकर सपा के पूर्ब मंत्री की अगुवाई में धरना सम्पन्न।

अवध की आवाज ,,ब्यूरो चीफ
गोंडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया। अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर किसानों की फसल साड़ों से बचाने के लिए तथा बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने के लिए एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद की अगुवाई में की गई। धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों से श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश भर में छुट्टा जानवरों के चलते किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर तहसील क्षेत्र समेत जिले के किसान प्रदेश सरकार से बेहद खफा हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। इतना ही नहीं यह भी कहा मेरी सरकार बनते ही कि जिन किसानों को छुट्टा साड़ों के मारने से से मौत हुई है उनके बच्चों को पांच लाख रुपए दिया जाएगा। सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव कहां की भाजपा सरकार समस्या पैदा करती है समाधान नहीं महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी आदि सभी समस्याएं की जननी है भाजपा श्री यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से एकजुट होकर 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व सपा की सरकार बनाएं तभी विकास होगा।
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार विद्यालयों को बंद करके 2 वर्षों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने में जुटी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से पठन-पाठन करने वाले छात्र छत्राओं के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है यदि छात्रों के पास मोबाइल या लैपटॉप है भी तो नेटवर्क की दिक्कत से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सात वर्ष पूर्व सपा सरकार ने छात्र छात्राओं को पठन-पाठन करने के लिए लैपटॉप दिया हुआ था। भाजपा सरकार सड़क का लोकार्पण नहीं कर रही है राशन वितरण वाले झोले का लोकार्पण कर रही है। हम लोग ज्ञापन नहीं देंगे सिर्फ सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। इसी क्रम में रुदौली के पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने छुट्टा जानवरों तथा महंगाई पर जमकर बरसाते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुट जाना होगा। एक बार अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई तो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने से कोई रोक नहीं सकता। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि आज आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सरकार की नीतियों व रीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के साथ-साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों ने एक सुर के साथ प्रदेश सरकार को जन विरोधी करार दिया।
समाजवादी पार्टी के मिल्कीपुर मीडिया प्रभारी लवलेस पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह व संचालन विधानसभा महासचिव यदुनाथ यादव ने किया। इस मौके पर जिला महासचिव बख्तियार खान, चौधरी बलराम यादव छोटे लाल यादव, पारसनाथ आदि लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *