Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > अंक सुधार बोर्ड परीक्षा दो केंद्रों में हुयी सम्पन्न

अंक सुधार बोर्ड परीक्षा दो केंद्रों में हुयी सम्पन्न

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण । स्वर्गीय गंभीर सिंह इंटर कॉलेज तथा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सुचारू रूप से कक्षाएं चलने पर की प्रशंसा
माधौगढ जालौन। आज को ईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंक सुधार बोर्ड परीक्षा प्रातःकालीन पाली में दो परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर
कॉलेज उरई तथा राजकीय इण्टर कॉलेज बगरा में हाईस्कूल की चित्रकला विषय की परीक्षा शातिपूर्ण, शुचितापर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न हुई। जिसमें प्रथम पाली में कुल पजीकृत 98 छात्र थे जिसमें 76 छात्र उपस्थित तथा 22 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन द्वारा प्राप्तःकालीन हाईस्कूल परीक्षा में राजकीय इण्टर कॉलेज बगरा का निरीक्षण किया गया । परीक्षा शातिपूर्ण एव नकलविहीन चलती पाई गई। परीक्षा के दौरान वॉयस रिकार्डर युक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे, पुलिस बल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक उपस्थित पाये गये। इसी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा विद्यालय के पठनपाठन को भी कोविड-19 के नियमों के अन्तर्गत सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश दिये तत्पश्चात स्व० गम्भीर सिंह इण्टर कॉलेज छिरिया सलेमपुर, जालौन बालिका इण्टर कॉलेज जालौन एवं महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज जालौन का शैक्षिक अनुश्रवण किया गया। जिसमें जालौन बालिका इण्टर कॉलेज जालौन में कक्षा-7 की छात्राओं का फीडबैक लिया गया जिसमें पाया गया कि केवल पाँच पीरियड ही लिये जा रहे हैं और अभी तक हिन्दी, संस्कृत, इतिहास और भूगोल विषय की पढाई शुरू नहीं हो पाई है और छात्राओं को अपनी समय सारिणी भी नहीं पता है। यही स्थिति कक्षा 9 एवं कक्षा 10 में पायी गयी है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था। इस हेतु जालौन बालिका इण्टर कॉलेज जालौन की प्रधानाचार्या शिथिल पर्यवेक्षण के लिये चेतावनी जारी की गई है साथ ही रजना देवी स0 अ0 का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया गया तथा पी0टी0ए0 अध्यापक टीना व मुवीना को सखा चेतावनी देते हुये प्रधानाचार्या को निर्देशित किया है कि यदि पुनः कार्य में शिथिलता पायी जाती है तो इनको कार्यमुक्त कर दिया जाये और पुनः एक माह बाद शैक्षिक अनुश्रवण किया जायेगा। इसके पश्चात स्व गम्भीर सिंह इण्टर कॉलेज छिरिया सलेमपुर में साफ-सफाई तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये गये है एव महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज जालौन में कक्षाएं सुचारू रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुये संचालित पाई गयी जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशंसा व्यक्त की। आज सायकालीन पाली में हाईस्कूल की कम्प्यूटर विषय की परीक्षा राजकीय इण्टर कॉलेज उरई में सम्पन्न हुयी जिसमें 03 छात्र पजीकृत थे जिसमें 02 छात्र उपस्थित व 01 छात्र अनुपस्थित रहा तथा इण्टमीडिएट की गृह विज्ञान की परीक्षा राजकीय इण्टर कॉलेज बंगरा में तथा वीर सिंह इण्टर कॉलेज बबीना में 12 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 10 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा शाति पूर्वक, नकलविहीन सम्पन्न हुई एवं जनपद में डीएलएड परीक्षा राजकीय बालिका इ0का0 उरई व गाधी इ०कालेज उरई में तीन पालियों में सम्पन्न हुयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *