Home > पश्चिम उ० प्र० > पुलिस से परेशान किसान ने एसएसपी कार्यालय में की आत्मदाह की कोशिश, इंस्पेक्टर समेत पांच निलंबित

पुलिस से परेशान किसान ने एसएसपी कार्यालय में की आत्मदाह की कोशिश, इंस्पेक्टर समेत पांच निलंबित

बदायूं। बदायूं में बुधवार दोपहर रसूलपुर के 45 वर्षीय किशनपाल ने पुलिस से तंग आकर एसएसपी कार्यालय में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली, जिसमें किसान काफी जल गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई। उसके बाद किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया है। किसान के बेटों के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले आरोपियों ने उसके गेहूं के खेत में आग लगा दी थी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी। तब से वह थाने के चक्कर लगा रहे थे। मंडी चौकी पुलिस उसे परेशान कर रही थी। उन्हें चौकी में पीटा भी गया। इससे परेशान होकर बुधवार दोपहर किसान ने आग लगा ली। मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी ओपी सिंह ने इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी समेत मंडी चौकी इंचार्ज राहुल पुंडीर, दहगवां चौकी इंचार्ज अशोक कुमार (पूर्व मंडी चौकी इंचार्ज), सिपाही आशीष व सिपाही मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *