Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > पुलिस पर रेप आरोपी को बचाने का लगा आरोप लोगो ने जमकर किया पथराव

पुलिस पर रेप आरोपी को बचाने का लगा आरोप लोगो ने जमकर किया पथराव

कानपुर नगर | कानपुर के बर्रा क्षेत्र स्थित न्यू जागृति अस्पता में बीते गुरूवार की रात को एक छात्रा के साथ वार्ड ब्वॉय द्वारा रेप करने के प्रयास के मामले में शनिवार को पुलिस की लापरवाही के कारण सैकडो नाराज लोगो ने नेशनल हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ युवको ने अस्पताल पर जमकर पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौेक पर नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया। वही लोगों ने पुलिस पर आरोप लगताया कि पुलिस अस्पताला संचालक से मिलकर आरोपी को बचाने में जुटी है। सडक जामकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ मुर्दाबार के नारे भी लगाये। पूरे मामले के दौरान दो पुलिस कर्मियों को भी चोट पहुंची। फिलहाल अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दियाग या है, लेकिन इस प्रकरण को लेकर पूरे शहर के लोगों के आक्रोश है।  बताते चले कि थाना बर्रा क्षेत्र के न्यू जागृति अस्पताल में रात को एक छात्रा के साथ युसूफ नाम के वार्ड ब्वाय ने रेप करने की कोशिश की थी। आंकाक्षा ने बताया था कि अस्पताल लाने के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था जहां देर रात वार्ड ब्याय ने उसे कपडे चेंज करने को बुलाया था। जब युवती ने मां को बुलाने को कहा तो वार्ड ब्वाय ने मना कर दिया तथा वाश रूम में लेजाकर बोला कि उससे शर्म मत करो, उसके बाद वार्ड ब्वाय ने युवती के साथ अश्लील हरकते शुरू कर दी। युवती ने बताया कि उसे एनजेक्शन लगाकर उसके साथ रेप किया गया, बेहोशी की हालत में उसे कुछ गलत होने का अहसास हो रहा था वही पिता का कहना था कि आईसीयू में भर्ती करने के बाद उन्हे बेटी से नही मिलने दिया गया और जब उसे सुबह जगाया गया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। फिलहाल एक अस्पताल में इस प्रकार की घटना ने युवतियो और महिलाओं की सुरक्षा पर एक गंभीर प्रश्न खडा कर दिया है। अब एक बार फिर पूरे मामले में पुलिस द्वारा अस्पताल प्रबन्धन को बचाने का अरोप लग रहा है। समय रहते यदि उच्चाधिकारियों ने पूरे प्रकरण पर गंभीरता नही दिखाई तो हालात और भी बिगड सकते है।
सैकडो लोगो ने परिजनो के साथ किया हिंसक प्रदर्शन
न्यू जागृति अस्पताल में हुए इस काण्ड से आम जनता का भी आक्रोश जुड गया और सैकडो लोग इस काण्ड की भर्त्सना करते हुए पीडित परिजनों के साथ हो लिए। शनिवार को लोगों ने हिंसक प्रदर्शन कर हॉस्पिटल को सीज करने की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान सैकडो लोगों ने सडक जाम कर हास्पिटल पर पत्थबाजी की। मौजूद पुलिस ने जब लाठी भांजकर भीड को खदेडने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी पुलिस पर हावी हो गए। इस दौरान एक दरोगा गिर या जिसे लात-घूसों और पत्थर से बुरी तहर पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और डीआईजी मौके पर पहुंचे गये। दर्जनों थानो की फोर्स और पीएसी मौके पर तैनात कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *