Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > बाइक-रेस देखने आए विदेशी मेहमानों ने गांवों का किया भ्रमण,

बाइक-रेस देखने आए विदेशी मेहमानों ने गांवों का किया भ्रमण,

ग्रामीणों के साथ खिंचवाए फोटो, भारतीय संस्कृति की जमकर की तारीफ
नोएडा। जेवर में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रही मोटोजीपी बाइक रेस देखने के लिए विभिन्न देशों के लोग आए हुए हैं। जो ग्रेटर नोएडा के विभिन्न होटलों में ठहरे हुए हैं। जो रेस शुरू होने से पहले क्षेत्र के गांवों में भी पिछले दो दिनों से घूम रहे हैं। ग्रामीणों के घर पहुंच कर विभिन्न प्रकार की जानकारी भी अपने साथ गाइड के माध्यम से ले रहे हैं। साउथ अफ्रीका निवासी नाने विल्ली अपने कई साथियों के साथ क्षेत्र के रीलखा और सालारपुर गांव में रविवार की सुबह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव के बाहर हुक्का पी रहे ग्रामीणों के पास पहुंचकर हुक्का के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही बाद में खेतों में पहुंचकर उन्होंने धान, अरहर और मक्का की फसल की भी जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने गाइड के माध्यम से ग्रामीणों से कहा कि भारत बहुत अच्छा देश है। यहां के व्यक्ति विदेशियों का आदर सत्कार भी अच्छी तरीके से करते हैं। ग्रामीण ओमबीर समसपुर ने बताया कि इस दौरान नाने विल्ली ने ग्रामीणों के साथ फोटो भी खिंचवाए। साथ ही चाय पीकर उनकी तारीफ भी की। उसके साथ ही अन्य देशों के भी कई लोग क्षेत्र के अन्य कई गांव में रविवार को घूमते हुए देखे गए। सभी गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के रहन-सहन और भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उनका आदर सत्कार भी अच्छे तरीके से किया जा रहा है। आज रेस का फाइनल मुकाबला है। जिसके चलते आज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर लाखों की संख्या में देश और विदेश से लोग पहुंचेंगे। जिसको लेकर प्रशासन सुबह से ही सर्किट के पास व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। जिसको लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के रूट को भी बदल दिया गया है। सर्किट के पास एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के दोनों साइड को बंद कर दिया गया है। यहां से वाहनों को दनकौर कस्बे से होते हुए ग्रेटर नोएडा, रबूपुरा और जेवर को भेजा जा रहा है। जिसकी वजह से दनकौर कस्बे के अंदर भी सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। गर्मी में लोगों को परेशानी भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *