Home > पश्चिम उ० प्र० > रेलवे बोर्ड के आदेश के विरुद्ध लामबद्ध हुए रनिंग कर्मचारी।

रेलवे बोर्ड के आदेश के विरुद्ध लामबद्ध हुए रनिंग कर्मचारी।

बरेली। दिनाँक 23.02.22 को नरमू के मण्डल कार्यालय पर रनिंग कर्मचारियों के लाइन बक्से को बंद कर उसके स्थान पर ट्राली बैग व तीन वर्ष के लिए 5 हज़ार रुपये का जो प्रावधान किया है उससे रनिंग कर्मचारियों में बेहद आक्रोश है।इस संबंध में मण्डल कार्यालय पर रनिंग कर्मचारियों की संपन्न बैठक जिसकी अध्य्क्षता मंडल अध्य्क्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक ने की।इस अवसर पर एन ई रेलवे मज़दूर यूनियन के केंद्रीय अध्य्क्ष बंसत चतुर्वेदी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र संख्या-2020/E&R /10/3/(1)DATED 21.02.2022 को पत्र जारी कर रनिंग कर्मचारियों को अभी तक दिए जा रहे बक्सों को बंद कर उसके स्थान पर ट्राली बैग दिए जाने के आदेश पारित किए और कर्मचारियों को स्वयं ट्राली बैग खरीदने का भी विकल्प दिया है।जिसके लिए 3 वर्ष के लिए 5 हज़ार रुपये रनिंग कर्मचारियों को दिए जाने का प्रवधान किया गया है। जिसका ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन व नरमू पुरज़ोर विरोध करती है। रनिंग कर्मचारी जिनके पास स्वयं का भी काफी सामान रहते है और जो दो-दो,तीन-तीन दिन के लिए अपने घर से बाहर रहते हैं उनके द्वारा रेलवे का संरक्षा उपकरण ट्राली में रखकर ले जाने का आदेश बोर्ड द्वारा दिया जाना अनुचित है।इस संबंध में यूनियन ने बैठक कर इसका पुरजोर विरोध किये जाने का निर्णय लिया है और यदि इस पर कोई सार्थक निर्णय नहीं होता है तो एआईआरएफ के महामंत्री के निर्देशन में आगे की लड़ाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी।आज की बैठक में मुख्य रूप से ताजुद्दीन खां, रोहित सिंह,संजय त्यागी,सोमनाथ बनर्जी,आर के पाण्डेय,फतेह चन्द, संजय कुमार के एन,मुबारक अंसारी,नत्थू सिंह राणा,नदीम क़ामिल,गौरव,शमसुद्दीन, अशोक कुमार,आर के सिन्हा, अक्षय कुमार,हेमंत बिष्ट,अजय कुमार,माजिद हसन खां,एस एस चौहान,संतोष कुमार,आराम सिंह,डी एस चौहान,बी के झा,बृजभूषण,चंद्रिका सिंह,कुलदीप कुमार,जितेंद्र कुमार व मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *