Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > घी गोदाम और केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग लाखो का माल हुआ जलकर खाक

घी गोदाम और केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग लाखो का माल हुआ जलकर खाक

कानपुर। रेलबाज़ार थाने के अंतर्गत हैरिसगंज इलाके में एक घी के गोदाम में भीषण आग लग गयी। गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल जल कर खाक। आग लगने से इलाके में हड़कंप । मौके पर  9 दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर पाया काबू ।
यशोदा नगर निवासी संतोष गुप्ता का रेल बाजार स्थित हेरिसगंज में घी का गोदाम है। जहां पर घी रिफाइंड में अचानक भीषण आग लगने से गोदाम में रखा करीब  20 से 25 लाख तक का माल जल कर खाक हो गया। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान टाटमिल और घण्टाघर की तरफ से आने जाने वाले वाहनों को डायवर्जन कर दिया गया . जिससे लोग भीषण जाम में फंस गए। आनन फानन मे क्षेत्रीय लोगों ने दमकल  विभाग को सूचना दी दमकल की करीब 9 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही आग से पूरा माल खाक हो गया था।
संतोष गुप्ता गोदाम मालिक ने बताया कि लोगों ने घटना की सूचना हमे फोन पर दी  जिसके बाद मौके पर जा कर देखा तो अंदर सब अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था घी और रिफाइंड जमीन पर फैला हुआ और ऊपर की जालियां टीन्स सभी जल चुके थे। वही ऐसी ही एक घटना कुछ देर बाद चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके में  हो गयी जहां केमिकल के गोदाम में रखे हुए करीब 7 से 8 ड्रम अचानक आग लग गयी  आग इतनी भयानक थी की थोड़ी ही देर में अपना विकराल  रूप ले लिया और देखते ही देखते जमीन से बीस बीस फिट ऊपर आग की लपटे पहुंचने लगी। वही आग के धुवे से पूरा इलाके में काला धुवा फ़ैल गया जिससे लोगो को सास लेने में भी काफी दिक्कत होने लगी वही आग की लपटे आस पास के घर तक फैलने लगी जिससे आस पास के रहने वाले अपना अपना घर छोड़ कर बाहर की तरफ भागे।
वही लोगो ने आग की सुचना दमकल विभाग  लेकिन घाटों बिट जाने के बाद भी दमकल की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची तो क्षेत्रीय लोगो ने अपने अपने घर से बाल्टियों दवारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर के बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। शमीम केमिकल मालिक ने बताया की ये आग जानबूझ कर लगाई गयी है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
अखिलेश प्रताप सिंह फायर अधिकारी ने बाताय की सोमवार को शहर के दो अलग अलग जगह भीषण आग लग गई आग से लाखो का नुकसान हुआ है केमिकल गोदाम में लगी आग के करने का अभी तक पता नहीं लगा है जबकि घी और रिफाइंड में शर्ट सर्किल से गोदाम में आग लगी है।​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *