Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > जीएसटी का किया गया सामूहिक विरोध

जीएसटी का किया गया सामूहिक विरोध

कानपुर नगर | उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन की ग्रामीण इकाई के तत्वाधान में जगदम्बा गेस्टा हाउस रामादेवी में एक सम्पन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार के सत्तारूढ होने के साथ ही अराजकता एवं व्यापारियों का शोषण शुरू हो गया है। भाजपा चुनाव के पहले व्यापारियों के हित के लिए बहुत से वादे व व्यापारियों की मांगो को पूरा करने का वादा दिया था परनतु सता में आने के बाद से ही व्यापारियों पर टैक्स लादकर उन्हे छलने का काम किया गया है। कहा गया कि जीएसटी आज व्यापारियों के लिए एक विकराल समस्या बनकर खडी है।  पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश और देश का व्यापारी वर्ग विचलित है। इस निर्ण से व्यापार में गिरावट आयेगी और घाटा होगा, जिससे बेरोजगारी तो बढेगी साथ में मंहगाई भी। इसीलिए उ0प्र0 उधोग व्यापार संगठन ने यह निर्णय लिया है कि जब तक व्यापारी भाईयों की मांगों को केंद्र और राज्य सरकार नही मानेगी तब तक उ0प्र0 उधोग व्यापार संगठन पूरी ताकत से प्रदेश भर में व्यापारियों के साथ जीएसटी और उन नीतियो का विरोध करता रहेगा जो कि व्यापार व व्यापारी के हित में नही है। इस अवसर पर चन्द्रेश सिंह, इरफान सोलंकी, सतीश निगम, उमादत्त त्रिपाठी, महेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *