Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > धनतेरस: सगुन की खरीददारी हेतु बाजार में उमड़ी भीड़

धनतेरस: सगुन की खरीददारी हेतु बाजार में उमड़ी भीड़

उरई, जालौन। पांच चरणों में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व का पहला चरण धनतेरस से शुरू हो गया। मंगलवार को बाजारों में जबर्दस्त भीड़भाड़ रही जिसके चलते लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिली। सगुन के तौर पर लोग सोने चांदी के सिक्के और वर्तन खरीद कर घर ले गए। इस दिन झाड़ू भी खरीद कर घर ले जाना शुभ माना जाता है सो झाड़ू की बिक्री भी खूब हुई धनतेरस के लिए दो दिन पहले से ही बाजार सजने लगे थे। सर्राफा और वर्तनों की खरीद के चलन को देखते हुए सबसे ज्यादा भीड़भाड़ इन्हीं दुकानों पर रही। ग्रामीण अंचल के लोग दिन ढलने के पहले ही अपनी खरीद फरोख्त कर चुके थे जबकि स्थानीय लोगों ने शाम ढलने के बाद सगुन की खरीदारी की। लोगों ने चांदी के पुराने सिक्के खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई जबकि धनाढ्य वर्ग का रुझान सोने की तरफ रहा। वर्तन व्यवसायी सुरेन्द्र अग्रवाल बताते हैं कि मंहगाई का असर तो बाजार पर रहा लेकिन बिक्री ठीकठाक रही। स्वर्णाभूषण विक्रेता संजय सोनी,नवीन ने बताया कि सिक्कों के अलावा लोग भगवान के लिए चांदी के वर्तन भी खरीद ले गए हैं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अलावा दो पहिया वाहनों की बिक्री ठीकठाक रही। भीड़भाड़ के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सक्रिय रहकर बाजारों में लगातार गश्त करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *