Home > पश्चिम उ० प्र० > सामाजिक आंदोलन की गति, कभी भी धीमी नहीं होनी चाहिए : लक्ष्य

सामाजिक आंदोलन की गति, कभी भी धीमी नहीं होनी चाहिए : लक्ष्य

फ़िरोज़ाबाद | लक्ष्य की फ़िरोज़ाबाद टीम ने ” बहुजन जागरूकता” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन जिला फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में स्थित सागर कॉलेज में किया | सामाजिक आंदोलन की गति कभी भी धीमी नहीं होनी चाहिए अर्थात समाज में जागरूकता बनी रहनी चाहिए माध्यम चाहे कोई भी हो क्योकि सामाजिक जागरूकता से ही सामाजिक आंदोलन मजबूत होता है और जिस समाज का सामाजिक आंदोलन मजबूत होता है उसी समाज के लोग देश में राज करते है यह बात हरियाणा से आये लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम व् एन. सी. आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने कही | उन्होंने कहा कि यही बात हमारे महापुरुषों ने समय समय पर कही है कि राजनैतिक गीति चले या न चले लकिन किसी भी हालत में सामाजिक आंदोलन की गति धीमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समाज के लोग, समाज के प्रति जागरूक होते है वह समाज विकास की ऊंचाइयों को छूता आया है और वह समाज हर तरह से सम्पन होता है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर बहुजन समाज की सामाजिक क्रांति को मजबूत करे और शोषण, अंधविस्वास और बदहाली से छुटकारा पाए और बहुजन समाज भी देश में मान सम्मान और जीवन के उचित संसाधन प्राप्त कर सके | इस एक दिवसीय कैडर कैम्प को लक्ष्य कमांडर एस. के. सागर, नीतू बौद्ध, एस.आर.बौद्ध,मजीद अली,राकेश जटिया, अशोक सागर, लाखन सिंह वर्मा ने भी सम्बोधित किया | कैडर कैम्प के आयोजक लक्ष्य कमांडर एस. के. सागर ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और लक्ष्य को फ़िरोज़ाबाद और आसपास के जिलों में मजबूत करने की बात कही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *