Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > फैशन डिजाइनिंग पर सेमीनार का आयोजन

फैशन डिजाइनिंग पर सेमीनार का आयोजन

कानपुर नगर | आईएनआईएफडी संस्थान द्वारा एक वृहद सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थापक अनिल खोसला ने शिरकत की। इस अवसर पर उ0प्र0 एवं उत्तरांचल के रीजनल निदेशक विनय बहल ने उन्हे बुके प्रदान का स्वागत किया। अनिल खोसना ने उपस्थित लोगों को आईएनआईएफडी की प्रमुख विशेषताओं को बताते हुए कहा कि आज विश्व ममें फैशन एवं इंटीरियर डिजाइनरों की मांग इतनी बढ रही है कि डिजाइनरों का आभाव हो गया है। उन्होने ट्रिपल आईडी पर विशेष प्रकाश डाला और बताया कि इससे विधार्थीगण इन्टीरियर डिजाइन में विशेष ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। कहा आज हमारे देश के डिजाइनर विदेशों में जाकर कम समय में व कम खर्च में फैशन एवं डंटीरियर डिजाइन पर एक वृहद एवं अलौकिक ज्ञान प्राप्त कर सकते है। हर माह सैकडों की संख्या में विधार्थीगण विदेशों में अपनी प्रोजेक्ट को बनाने हेतु पदार्पण कर रहे है। बताया कि गठबंधन लंदन स्कूल ऑफ ट्रेन्डस विश्व विधालय से हो गया है। इसलिये आईएमबी के साथ एलएसटी का सर्टिफिकेट भी डिजाइनरों को प्रदान किया जोयगा जो विधार्थियों के भविष्य के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा। सेमिनार में लगभग 150 डिजाइनरों ने भाग लिया। विशेष रूप से बताया गया कि लक्में फैशन वीक में कानपुर आईएनआईएफडी के सात डिजाइनरों ने भाग लिया था। सभी प्रतिभागियों को एव सौम्या अवस्थी को ड्रेस आफ दि डे का प्रमाणपत्र अनिल खोसना द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर केपी मिश्र, नीतिका बहल, मो0 अकरम, अनुश्री, प्रियंका शर्मा, नितिका शर्मा, विजय अरोडा, रितिका एवं हर्ष आदि उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *