Home > अवध क्षेत्र > शनिवार व रविवार के लॉक डाउन के दौरान भी सेवा कार्य का क्रम जारी रहेगा

शनिवार व रविवार के लॉक डाउन के दौरान भी सेवा कार्य का क्रम जारी रहेगा

कानपुर। कोविड-19 के कारण पिछले दिनों आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा लेकिन उस दौरान भी कठिन से कठिन संकट काल के समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगे निकल कर निराश्रित और जरूरतमंदों का हाथ थामा उनकी मदद की , जिसमें भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बिना कोई चिंता किए हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानते हुए बिना रुके सेवा कार्य जारी रखा। चूंकि अब कोविड-19 के केस कम हुए हैं जिस कारण से कानपुर नगर को 5 दिन बाजार खोलने की छूट मिली है जो निश्चित रूप से हर्ष की बात है परंतु शनिवार व रविवार को लॉकडाउन पहले की ही तरह जारी रहेगा इसी को देखते हुए सेवा कार्य का क्रम जारी रहे इसलिए आज भाजपा कानपुर महानगर तक जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में एक बैठक जिला कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि शनिवार व रविवार के लॉक डाउन के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी का सेवा कार्य का क्रम जारी रहेगा जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपना सेवा कार्य इन 2 दिनों में लगातार जारी रखें और सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानते हुए जरूरतमंदों निराश्रित के लिए सदैव खड़े रहे। बैठक में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से पहले से ही आम जनमानस/जरूरतमंदों को कच्चा राशन , भोजन , मास्क , सैनिटाइजर, कोरोना के बचाव हेतु दवाइयां , फल, फ्रूट, बिस्किट व अन्य कई उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है उसी प्रकार आगे भी सेवा क्रम को जारी रखते हुए उपरोक्त सभी वस्तुओं को जरूरतमंदों/निराश्रितों को वितरण जारी रहेगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने वार्डों में राशन की दुकानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता ना होने दें यदि किसी जरूरतमंद को राशन मिलने में कठिनाई आ रही है तो पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से उसके निवारण में लग जाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम जनमानस को राशन की दुकानों से कोई असुविधा ना हो इसके लिए पदाधिकारी सदैव तत्पर रहें।
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य में आम जनमानस का हित सर्वोपरि है और नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता इस बात का अक्षरशः पालन कर रहा है।
आज बैठक में वीरेश त्रिपाठी संतोष शुक्ला जितेंद्र शर्मा अवधेश सोनकर रंजीत भदौरिया पारस मदान सुनील जायसवाल सत्यम शुक्ला श्यामू तिवारी शुभम दीक्षित रोहित साहू आदि उपस्थित रहे।
                    
              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *