Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता नवनिर्मित शौचालय

स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता नवनिर्मित शौचालय

इटावा। नगर बकेवर में बिजली घर के समीप हाईवे सर्विस लाइन के किनारे नगर पंचायत बकेवर द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे। स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपए की लागत से शौचालयों का निर्माण ठेकेदारों द्वारा करवाया गया था। जो कुछ दिन के लिए चालू भी हो गया था। जिससे सड़क से गुजरने वाले लोग खुले में शौच ना करें। इस शौचालय में शौच के लिए जाते थे। लेकिन वहीं करीब 1 माह से विद्युत लाइन काट दिए जाने से शौचालय में ताले लटके हुए हैं। और शौच के लिए जाने वाले लोग विवश होकर खुले में शौच करने को मजबूर है नगर पंचायत के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं शौचालय बंद होने से आम जनता बेहद परेशान हैं । इस संबंध में नगर बकेवर की जनता ने बताया कि बकेवर भरथना मार्ग पर बिजली घर ओवरब्रिज के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण लाखों रुपए की लागत से ठेकेदारों के माध्यम से करवाया गया था। जिसका ठेकेदारों को भुगतान भी हो चुका है। शौचालय में बिजली का कनेक्शन काट जाने से समर बंद होने से पानी की सप्लाई बंद है। पानी की सप्लाई न होने से आम लोगों को शौचालय में शौच करने में भारी परेशानी हो रही है लेकिन नगर पंचायत के चेयरमैन विनोद दोहरे अधिशाषी अधिकारी खामोश हैं। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को शौच लगने पर खेतों में खुले में शौच करना पड़ रहा है। और सरकार के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां अधिकारी कर्मचारी उड़ा रहे हैं। वहीं नगर की जनता का कहना है। कि नगर पंचायत समस्या की मकड़जाल में गिरता जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी यदा-कदा आते हैं।जनता की समस्याएं नहीं सुनी जाती हैं।और ना ही समाधान दिवस मनाया जाता है। इस समय नगर पंचायत एक बाबू की हाथों में कठपुतली बनकर नाच रही है। समस्याओं के अंबार लगे हैं केवल ठेके उठाए जा रहे हैं। जिससे खुलेआम कमिशन खोरी हो रही है। विकास कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *