Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > पचनद में नहाने गयीं तीन किशोरियां डूबीं, एक की मौत

पचनद में नहाने गयीं तीन किशोरियां डूबीं, एक की मौत

इटावा । बाह आगरा निवासिनी एक किशोरी इकदिल निवासी अपने फूफा और फुफेरी बहिनों के साथ दशहरा के पर्व पर पचनद में डुबकी लगाने गयीं थी। इसी दौरान तीनों किशोरियां गहरे पानी में जाने से ढूब गयीं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद मल्लाहो ने दो किशोरियों को बचा लिया, जब कि एक की मौके पर ही मौत हो गयी। उक्त किशोरी की मौत से दो परिवारों में कोहराम मच गया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने रोती बिलखती महिलाओं को ढांढस बधांया। आगरा के बाह निवासी सुग्रीव पाण्डेय की 13 वर्षीय पुत्री मानसी इकदिल थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी अपने फूफा कुलदीप चैबे के घर आई हुई थी। दशहरा के पर्व पर फूफा और दो फुफेरी बहिन आस्था 13 व निशी 15 पुत्री कुलदीप चैबे के साथ पचनद में स्नान करने गई थी। इसी दौरान बुधवार सुबह करीब पौने नौ बजे जब पूरा परिवार पचनद नदी में नहा रहा था। इसी दौरान अचानक उपरोक्त तीनों किशोरिया गहरे गड्ढे में चली गयी। जिससे तीनों ही पानी में अचानक गुम हो गई। पानी में गुम होते ही मौके पर मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद मल्लाहों ने खोजबीन की, तो दो किशोरियों को तो जिंदा बचा लिया गया, जब कि मानसी की मौके पर ही मौत हो गई। तदोपरांत पानी में ढूबने से बचाईं गयी दोनों किशोरियों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया गया। वहां अधीक्षक अवधेश यादव ने प्रथम उपचार के बाद दोनों की छुट्टी कर दी। इधर बिठौली थाना पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं उपरोक्त किशोरी की मौत से पचनद नदी पर एकत्र हुए दो परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद स्नान करने गई क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने रोती बिलखती महिलाओं को ढांढस बधांया और घर वापस भेज दिया। राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बिठौली ने बताया कि गहरे पानी की तरफ पुलिस लगी थी, लेकिन किसी गड्डे में तीन किशोरिंया डूब गयीं थी। जिसमें दो को बचा लिया गया है, जब कि एक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। शव मल्लाहों के द्वारा पानी से निकाल लिया गया था, जिसे पीएम के लिये भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *