Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > जिओ कंपनी के एरिया मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज

जिओ कंपनी के एरिया मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज

सोहिल खान अवध की आवाज़ इटावा
इटावा। इटावा पुलिस ने जिओ कंपनी के एरिया मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बकेवर के एरिया मैनेजर मोबाइल दुकानदारों की लॉगिन, एमपिन आईडी के जरिए ठगी करता था। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया आरोपी ने जुर्म कबूल किया है। मामला सिविल लाइन थानाक्षेत्र के जनरल स्टोर का है। यहां रहने वाले सर्वेश आनंद ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की थी। सर्वेश ने बताया था कि राहुल निवासी अड्डा टीला जिओ कंपनी में एरिया मैनेजर है। वह उसकी दुकान पर आता-जाता था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि नवम्बर-दिसम्बर में उसने राहुल से अपना मोबाइल रीसेट करवाया था। इस दौरान राहुल को पासवर्ड आदि पता लग गया। राहुल ने 30-40 हजार रुपये मोबाइल से रिचार्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
लॉगइन पता करके करता था ठगी
पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने राहुल पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी राहुल को रणवीर नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि राहुल सिंह चौहान दुकानदार से लॉगइन को किसी तरीके से पता करके स्मार्ट कनेक्ट के जरिए सिम रिचार्ज करने लगता था, जबकि फ्लेक्सी रिचार्ज संबंधित दुकानदार के नाम से ही होता था। अब तक इसने काफी दुकानदारों को चूना लगाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *