Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > पंचायत चुनाव में खुद की हार होते देख प्रत्याशी ने समर्थकों संग लूटीं मतपेटी

पंचायत चुनाव में खुद की हार होते देख प्रत्याशी ने समर्थकों संग लूटीं मतपेटी

अलीगढ़। यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदान के दौरान अलीगढ़ के अकराबाद में हंगामे के साथ पथराव के बाद मतपेटी लूटने की दो घटना सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लूटी गई मतपेटी को खेत से बरामद किया है। हालांकि पुलिस मतपेटी लुटने की घटना से इनकार कर रही है। आरोप है कि चुनाव में अपनी हार देख एक प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ मतपेटी लूट ली और पीठासीन अधिकारी की भी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मतपेटियों से मतपत्र निकालते हुए फाड़ दिए। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है। वहीं आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
दरअसल, यह घटना अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के भानौली की है। आरोप है कि प्रधान प्रत्याशी राधा और उसके पति रविंद्र पाठक ने चुनाव के दौरान अपनी हार की आशंका पर पीठासीन अधिकारी राजवीर सिंह को रोककर उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधान प्रत्याशी के साथ करीब डेढ़ सौ लोग थे। जिन्होंने पीठासीन अधिकारी से जबरन मतपेटियां लूट लीं। वे मतपेटियों को लूटकर खेत में ले गए और उनके ढक्कन तोड़ते हुए मतपत्र निकालकर फाड़ दिए और सभी लोग फरार हो गए।
मतपेटी लुटने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खेत से मतपेटी बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस अब प्रधान प्रत्याशी राधा और उसके पति रविन्द्र पाठक समेत समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
पथराव के बाद लूटी मतपेटी
वहीं, अलीगढ़ के ही आलमपुर स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। बताया जा रहा है कि उपद्रवी मतपेटियां भी ले गए। इस दौरान पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को खदेड़ते हुए हालात पर काबू पाया। एसडीएम कोल रंजीत सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी से खाली मतपेटी को लेकर खेत में फेंका था। जिन्हें वापस लाया गया है। किसी भी बैलेट पेपर से भरी मतपेटी को नहीं लूटा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *