Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > डॉ0महेन्द्र सिंह ने डिजिटल मूल्यांकन सेन्टर में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन ट्रेनिगं/वर्कशॉप का उद्घाटन

डॉ0महेन्द्र सिंह ने डिजिटल मूल्यांकन सेन्टर में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन ट्रेनिगं/वर्कशॉप का उद्घाटन

इटावा। ये टैक्नोलॉजी का युग है जिसके साथ सभी को जुड़ने की जरूरत है उपरोक्त उदगार प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने डिजिटल मूल्यांकन सेन्टर में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन ट्रेनिगं/वर्कशॉप के उदघाटन करने के उपरांत व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी सातों जिलों के शिक्षकों को मूल्यांकन हेतु कानपुर विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। शिक्षकों को आने जाने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। कई शिक्षक साथी चाह कर भी मूल्यांकन नही कर पाते थे,परंतु नयी व्यवस्था से प्रत्येक जिले में बनाये गए डिजिटल मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक अपनी सुविधानुसार उत्तपुस्तिकाओ का मूल्यांकन कर सकेंगे। आज इस ट्रेनिंग में इटावा जनपद के विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों, के0के0 कॉलेज,चौ0चरण सिंह डिग्री कालेज हैवरा, एस.एस. मैमोरियल ताखा,रंजीत सिंह महाविद्यालय,शिवपाल सिंह महाविद्यालय जसवंत नगर,आदि के लगभग एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने भागीदारी कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण हेतु विश्वविद्यालय से आई टीम ने पहली बार प्रारम्भ हो रहे डिजिटल मूल्यांकन के विभिन्न पहलुओ को शिक्षकों को बारीकी से समझाया। इस मौके शिक्षकों ने स्वयं डिजिटल मूल्यांकन प्रक्रिया की ट्रेनिंग के साथ साथ खुद मूल्यांकन कर प्रक्रिया को समझा। नयी डिजिटल मूल्यांकन व्यस्था से शिक्षक बड़ी संख्या में उत्साहित दिखे ।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो इस वर्ष से डिजिटल मूल्यांकन की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने जा रहा है ।इस नई व्यस्था में शिक्षक अपनी आईडी, पासवर्ड से कंप्यूटर में स्कैन हुई उत्तरपुस्तिकाओं को खोलकर परीक्षार्थियों द्वारा दिये गए उत्तरों को जांचेगा और सॉफ्टवेयर के माध्यम से मूल्यांकित प्रश्नों के अंक जुड़ते चले जायेंगे ।
डिजिटल मूल्यांकन ट्रेनिगं में आज के. के. कॉलेज से डॉ0एके शर्मा, डॉ0ओमकुमारी,डॉ0शिवराज सिंह यादव,लेफ्टीनेंट डॉ0सुनील सिंह सेंगर,डॉ0अनिल यादव,डॉ0उदयवीर,डॉ0रमाशंकर
यादव,डॉ0चित्रा यादव,डॉ0कौशलेन्द्र यादव, अन्य महाविद्यालयों से डॉ0आदित्य,डॉ0आरती यादव,डॉ0संजय कुमार,डॉ0राजवीर,डॉ0अनुपम सिंह आदि शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

सोहिल खान अवध की आवाज इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *