Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > 1 किलो वाट घरेलू कनेक्शन पर 33 दिन का 250 रुपए के बिजली बिल में पुराना चोरी का अवशेष दर्शाकर कुल 59578 रुपए का भेजना आगरा की जनता के साथ टोरंट पॉवर की खुली लूट, कांग्रेस इस लूट के खिलाफ शान्त नहीं बैठेगी

1 किलो वाट घरेलू कनेक्शन पर 33 दिन का 250 रुपए के बिजली बिल में पुराना चोरी का अवशेष दर्शाकर कुल 59578 रुपए का भेजना आगरा की जनता के साथ टोरंट पॉवर की खुली लूट, कांग्रेस इस लूट के खिलाफ शान्त नहीं बैठेगी

आगरा । उ प्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर टोरंट पॉवर द्वारा की जा रही खुली लूट के विरुद्ध आज शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने होटल कॉम्प्लेक्स फतेहाबाद रोड ताजगंज पर धरना दिया और टोरंट पॉवर के विरूद्ध जबरदस्त नारेबाजी की। धरना स्थल पर सी ओ सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था। कांग्रेस जन सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए 5 – 5 लोग धरने पर बैठे। कांग्रेस जनों ने टोरंट पॉवर व मोदी – योगी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी श्री मुकेश धनगर ने कहा कि जिस प्रकार से धरना स्थल के पास सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए महिलाएं व गरीब जनता टोरंट पॉवर द्वारा भेजे जा रहे उल्टे सीधे गलत बिजली के बिल लाई हैं, उससे टोरंट पॉवर की लूट की कहानी अपने आप खुल जाती है। धनगर ने कहा कि बिजली की लूट में अकेले टोरंट पॉवर शामिल नहीं है, बल्कि इसके साथ प्रदेश की योगी व केन्द्र की मोदी सरकार भी शामिल हैं, इसका मुख्य कारण टोरंट पॉवर कंपनी का मोदी – अमित शाह के गृह प्रदेश गुजरात से होना है। धनगर ने कहा कि कांग्रेस किसी भी स्थिति में शान्त नहीं बैठेगी और जनता की हर कठिनाई में उसके साथ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि टोरंट पॉवर द्वारा 1 किलो वाट के घरेलू कनेक्शन पर 33 दिन के उपभोग का 250 रुपए के बिल के साथ पुराना चोरी का अवशेष दर्शाकर कुल 59578 रुपए का बिल भेजना और उपभोक्ता गरीब महिला को बिल भरने के लिए उसको धमकाना, प्रताड़ित करना, टोरंट पॉवर द्वारा जनता के उत्पीड़न की मानसिकता को दर्शाता है। चिल्लू ने कहा कि टोरंट पॉवर के कारनामों व जनता के साथ किए जा रहे उत्पीड़न से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को अवगत करा दिया गया है । प्रियंका गांधी जी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने स्थानीय कांग्रेस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि टोरंट पॉवर के कारनामों, उत्पीड़न, गलत बिलों, और लॉक डाउन में 3 माह के बिजली बिल माफ कराने के लिए व्यापक आंदोलन सड़कों पर उतर कर करें, और आवश्यकता पड़ी तो राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष भी टोरंट पॉवर के विरूद्ध आंदोलन में शामिल होंगे। शहर कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार टोरंट पॉवर के विरूद्ध कल दिनांक 28 जुलाई को सुबह 11 बजे सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए स्पीड कलर लैब, संजय प्लेस पर कांग्रेस जन धरना दिया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस सचिव व जनपद प्रभारी मुकेश धनगर, शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट, पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन, रमाकांत सारस्वत लक्ष्मी नारायण सिंह, मुबारिक हुसैन कुरैशी अजहर वारसी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया माहौर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अनीता जेम्स, इब्राहिम ज़ैदी, नंदलाल भारती, विनोद जरारी ,डॉ मधुरिमा शर्मा, राघवेन्द्र सिंह मीनू,कृष्णा तिवारी, शिल्पा दीक्षित, अपूर्व शर्मा, राम प्रकाश बघेल, विजय सिंह बुंदेला, सरवन माहौर,अंकुर गौतम, हुकुम सिंह कुशवाह, ताहिर हुसैन, रजनीश मेहता,अरविंद डोनेरिया, कपिल गौतम, चन्द्र मोहन जैन मोनू, प्रदीप जैन सी ए, डी पी सिंह बघेल, सुनीता सहगल, आर पी सिंह, जनक राज सिसोदिया, दिलशाद गनी, गुड्डू शौकत, अनिल शर्मा, राजवीर बडगूजर, रामवती आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *