Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > अलविदा जुमे की नमाज में हुई देश मे अमनचैन की दुआ

अलविदा जुमे की नमाज में हुई देश मे अमनचैन की दुआ

हजारों लोगों ने शहर की विभिन्न मस्जिदों में अदा की अलविदा जुमे की नमाज
इटावा। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने के अंतिम जुमा यानी अलविदा जुमे की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में उत्साह के साथ अदा हुई, मस्जिदों के मुतावल्लियों और जिम्मेदार लोगों द्वारा अलविदा जुमे की नमाज की तैयारियां जोरशोर से की गईं। जुमे की नमाज के बाद रोजेदारों और नमाजियों ने मुल्क में अमनचैन और आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआ की। शहर में शाही मस्जिद नोरंगबाद में हाफिज एजाज, मस्जिद सिंग्नल वाली में मुफ़्ती मो. अनस, मस्जिद नया शहर बोर्डिंग में हाफिज शकील, मस्जिद पचराहा में हाफिज गुलाम जीलानी, मस्जिद कटरा पुर्दल खां मे कारी अब्दुल कदीर, मस्जिद पक्का तालाब में हाफिज मोहम्मद अहमद, मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली, मस्जिद शेख जलाल में मौलाना शाकिर, मस्जिद कटरा पुर्दल खां मोर का ताजिया में मौलाना जहांगीर आलम, जिन्नातों वाली मस्जिद में हाफिज तौसीफ, शाही जामा मस्जिद पुरोहितन टोला में मौलाना अब्दुल्ला, मस्जिद पंजाबियान में मौलाना जाहिद रज़ा ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई। इसके अलावा मस्जिद कुरैशियान नया शहर, मस्जिद रामगंज, मस्जिद स्टेशन रोड, काली कबरों मस्जिद, मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद शाहगंज, मस्जिद गिलहरी पुल नोरंगबाद, मस्जिद कचहरी, बड़ी मस्जिद दरी मोहल्ला, मस्जिद किले वाली, मस्जिद पीर बंगाली मेवाती टोला, मस्जिद बेरून टोला, मस्जिद इस्लाम टीले वाली सहित अनेक मस्जिदों में रमज़ान उल मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज हजारों मुसलमानों ने उत्साह के साथ अदा की। अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि शिया जामा मस्जिद पंजतनी घटिया अज़मत अली में रमज़ान उल मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज उत्साह के साथ अदा हुई, मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने नमाज अदा कराई। जुमे की नमाज के बाद मौलाना अनवारुल हसन जैदी, मुफ़्ती मो. अनस, मौलाना जाहिद रजा, मौलाना वाजिद अली, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, मुफ़्ती सुब्हान दानिश, मौलाना तारिक शम्सी, हाजी कमर अब्बास, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, गुलामुस सैयदेन, शावेज़ नक़वी, तनवीर हसन, डॉ. मरगूब अहमद, राहत हुसैन रिजवी, खादिम अब्बास, प्रिंसिपल गुफरान अहमद, कामरान खान, हाजी फजल यूसुफ, हाजी गुड्डू मंसूरी आदि ने देश मे अमनचैन के साथ आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआ की। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जहां नगर पालिका परिषद ने सफाई, पानी और कलई के छिड़काव के इंतजाम किए वहीं प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा, मस्जिदों के पास पुलिस फोर्स तैनात रहा।

सोहिल खान अवध कि आवाज इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *