Home > पश्चिम उ० प्र० > विद्युत विभाग तथा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा निजी करण का विरोध करने पर नरमू ने दिया समर्थन

विद्युत विभाग तथा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा निजी करण का विरोध करने पर नरमू ने दिया समर्थन

उग्रसेन की रिपोर्ट

बरेली । एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि अब केन्द्र सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुये अब राज्य सरकारों ने भी निजीकरण की ओर अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। तथा विद्युत विभाग और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। और इसी को लेकर बरेली जिले में विद्युत विभाग तथा नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों द्वारा निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर निजीकरण का घोर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब विद्युत तथा नगर निगम को प्राइवेट हाथों में देने से सभी कर्मचारी ठेकेदार के अधीन कार्य करेंगे जब ठेकेदार चाहेगा तब काम पर रखेगा और जब चाहेगा काम से निकाल देगा इससे ठेकेदारी प्रथा का चलन हो जायेगा और ठेकेदार कर्मचारियों का शोषण करता रहेगा तथा कोई सुनने वाला भी नहीं होगा। सरकार की उक्त नीतियों से क्षुब्ध होकर ही कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जा रहा है जिसका एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन समर्थन करती है। बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि जगह-जगह निजीकरण-निगमीकरण के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं फिर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और सरकार धीरे-धीरे सभी विभागों को प्राइवेट हाथों में देकर सरकारी कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में डालने पर अमादा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब सरकारी विभाग ही नहीं रहेंगे तो आने वाली पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी कहां नौकरी करेगी इसलिए निजीकरण की प्रक्रिया केवल बेरोजगारी को बढ़ावा देने का जरिया है जिसका एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन विरोध करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *