Home > पश्चिम उ० प्र० > नज़ाकत ख़ान ने इकबाल कादरी के समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने पर बांटी मिठाई

नज़ाकत ख़ान ने इकबाल कादरी के समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने पर बांटी मिठाई

बरेली। समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा की कार्यकारिणी का पुनर्गठन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किया गया जिसमें मौलाना इक़बाल क़ादरी को पुनः अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसको लेकर 121 नबाबगंज विधानसभा के ग्राम लभेड़ा उर्फ बुलंद नगर में निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अ.स. नज़ाकत खां के निवास पर मौलाना इक़बाल क़ादरी के पुनःदूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में मिठाई वितरण कर खुशी मनाई गई साथ ही नि. राष्ट्रीय सचिव नज़ाकत खां ने अपने निवास पर एक बैठक का आयोजन किया और बैठक में आये सभी ग्रामवासियों को बताया कि अखिलेश यादव जी ने हम लोगों के नेतृत्व के लिए फिर हमारी आवाज़ को बुलंद करने के लिए एक बार फिर हमारे नेता ने हम सबके चहेते और हक़ परस्त ईमानदार और आलिमे दीन सख्स को चुना है और मौलाना इक़बाल क़ादरी साहब को एक बार फिर हम सबके बीच अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर भेजा है नज़ाकत खां ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के इस फैसले का स्वागत करता हूँ और देश के सभी अल्पसंख्यक भाई बहनों की तरफ से आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने हम सबके लिए एक ऐसे सख्स को चुना है जो शिक्षा की बात करता है रोजगार की बात करता है युवाओं की बात करता है महिलाओं की बात करता है किसान की बात करता है हमे ऐसे ही रहनुमा की जरूरत है जो हमारी शिक्षा के लिए इस जालिम हुकूमत से लड़े और हमारे युवाओ के रोजगार के लिए उनको इंसाफ दिलाने के लिए आगे आये और संघर्ष करे महिलाओं बा देश के किसान का सम्मान करें और हम अपने नेता मौलान इक़बाल क़ादरी को बखूबी जानते है उनके अंदर यह सारी खूबियां बखूबी है नज़ाकत ने मौलाना इक़बाल क़ादरी को बधाई दी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया एवम बैठक में आये समस्त ग्रामवासियों का जलपान कराकर बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नजाकत खां,सदाकत अली, मिसयार खां, नत्थू खां, छात्र नेता फरहान खान, वाहिद खां,कबीर खां,इदरीश सैफी,कल्लन अली, दिलावर खां, बुंदा मुखिया, कुरेशदुद्दीन नहीम खां,फिरोज खां,समरुद्दीन, इस्तायक,शरीफ खां, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *